Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandसतपाल ब्रहमचारी ने जताया जनता का आभार

सतपाल ब्रहमचारी ने जताया जनता का आभार

हरिद्वार (कुलभूषण)  मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने केबाद देर शाम ई वी एम मशीनों को देर रात जमा कराने के बाद मंगलवार को कंाग्रेस के हरिद्वार नगर सीट से  प्रत्याषी रहे सतपाल ब्रहमचारी ने भूपतवाला क्षेत्र स्थित  अपने आश्रम राधा कृश्ण धाम में मुलाकात कर मतदान प्रक्रिया को लेकर बूथवार चर्चा व समीक्षा की इस दौरान उनके विभिन्न समर्थको ने अपने अपने क्षेत्र वार उनसे चर्चा की सतपाल ब्रहमचारी ने इस मौके पर नगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मतदान के दौरान हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बूथो पर जनता ने उनके पक्ष में कर राज्य में काग्रेंस की सरकार बनने का मार्ग प्रषस्त किया है उन्होने कहा कि वह षांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस व सुरक्षा बल के जवानो का आभार प्रकट करते है। सतपाल ब्रहमचारी ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान मदन कौषिक द्वारा क्षेत्र में षराब बटवाने तथा मतदाताओ को अन्य प्रलोभन देने का काम किया तथा उनके समर्थको के साथ मारपीट की जिसका जवाब हरिद्वार की जनता ने उनके पक्ष में मतदान कर दिया है जिसका परिणाम 10 मार्च को कांग्रेस के पक्ष में आने जा रहा है।
उन्होने कहा कि हरिद्वार की जनता ने तीर्थ नगरी हरिद्वार की मार्यादा की रक्षा व तीर्थ नगरी को नषे की गिरफत से मुक्त कराने व युवाओ के भविश्य को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है उन्हे जनता का रूझान देखते हुए पूर्ण विष्वास है की चुनाव परिणाम आने के उपरान्त प्रदेष में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होने हरिद्वार की जनता व अपने कार्यकत्र्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments