-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याओं को भी उठाया
-संवाद कार्यक्रम में समाज जागरण पर भी दिया जोर
-मुनस्यारी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कर रहे बेहतरीन कार्य
मुनस्यारी, विकास खंड मुनस्यारी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद कार्यक्रम में ब्लाक की तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बमनगांव की सरोज द्विवेदी, मदकोट की दुर्गा उप्रेती,जैती की चंद्रा आर्या को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से इस अवसर पर ग्रामीण समाज में रचनात्मक कार्य तथा संस्कार युक्त समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आव्हान किया गया।
विकास खंड सभागार में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद कार्यक्रम में ब्लाक के दुरदराज क्षेत्रों में पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याओं को भी जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि मंहगाई के इस दौर में उन्हें मानदेय की जगह अब वेतनमान दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि टीएचआर का स्वरूप पूर्व की तरह रखने या बच्चों के खाते में रुपए डालने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि शीत कालीन तथा ग्रीष्म कालीन अवकाश, आंगनबाड़ी गणवेश,मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड करने, बैठक का टीए व डीए देने, पेंशन देने सहित कई मांगों को उठाया।
वर्ष 2022 का वेस्ट आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में आंगनबाड़ी केंद्र बमनगांव की कार्यकत्री सरोज द्विवेदी, मदकोट की आंगनबाड़ी कार्यकत्री दुर्गा उप्रेती, मल्ला जैती की आंगनबाड़ी कार्यकत्री चन्द्रा आर्या को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान भी विकास खंड की वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकत्री अमृता बिष्ट, पार्वती धामी, नंदी कोरंगा ने तीनों सम्मान पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। का जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार से जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य सम्मान की घोषणा का आज मूर्तरूप दिया गया। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों तथा अल्प मानदेय के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस सम्मान की परिपाटी शुरू की गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतरीन संचालन पर जानकारी दी। कहा कि बच्चों के निर्माण में आंगनबाड़ी केंद्र की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देने वाली पद्धति का विकास किया जाना आवश्यक है। ब्लाक के भीतर चल रही शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए ज्ञान वर्धक बातें बताई।
संचालन प्रभारी बाल विकास अधिकारी तुलसी ऐरी ने किया।
Recent Comments