Tuesday, January 14, 2025
HomeStatesDelhiबीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के निर्देश : एक अप्रैल से शुरू...

बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के निर्देश : एक अप्रैल से शुरू होगी ‘सरल पेंशन योजना’

‘पेंशन प्लान के नाम पर आजकल बहुत फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए IRDAI ने बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 1 अप्रैल से देश में सरल पेंशन योजना लागू हो जाएगी’

नई दिल्ली, इस साल एक अप्रैल से आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव हो सकता है. बीमा नियामक IRDAI ने बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना 1 अप्रैल से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बीमा कंपनियां एक अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना शुरू करने जा रही है. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने जीवन बीमा कंपनियों को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. सरल पेंशन प्लान के तहत बीमाकर्ता के नाम से सिर्फ दो वार्षिकी (Annuity) विकल्प रहेगा |

सरल पेंशन योजना को समझिए

IRDAI के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सरल पेंशन योजना में न्यूनतम वार्षिकी (Annuity) राशि 1 हजार रुपये प्रति महीने, 3 हजार रुपये प्रति तिमाही, 6 हजार रुपये प्रति छमाही या फिर 12 हजार रुपये सालाना होगी. IRDAI ने कहा है कि सामान्य सुविधाओं और मानक नियमों और शर्तों के साथ व्यक्तिगत तत्काल एन्यूटी लॉन्च करना बेहद जरूरी है. विशेषज्ञों का मानना है कि IRDAI की इस पहल से उपभोक्ताओं के लिए प्लान का चुनाव करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. IRDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद किसी भी समय पॉलिसी सरेंडर की जा सकती है |

क्या है Annuity

किसी पेंशन प्लान में आपकी जमा की गई राशि के बदले बीमा कंपनी जो सालाना राशि देने का वादा करती हैं उसे वार्षिकी (Annuity) कहा जाता है. रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए पेंशन प्लान के तहत इसकी सुविधा निवेशक को मिलती है. गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए ये योजना काफी अहम साबित हो सकती है |

सरल पेंशन योजना के फायदे

IRDAI के मुताबिक सरल पेंशन प्लान में जितना पैसा आप निवेश करेंगे, उतना पैसा तो आपको मिल ही जाएगा. इसके अलावा एन्युटी का फायदा भी मिलेगा. ग्राहक को जीवन भर Annuity का फायदा मिलता रहेगा और उसके निधन के बाद जीवनसाथी को उसकी मृत्यु तक एन्युटी मिलती रहेगी. इसके बाद पति या पत्नी की मृत्यु पर कानूनी वारिस को खरीद मूल्य यानी 100 फीसदी राशि वापस मिल जाएगी (साभार जी न्यूज हिन्दी)|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments