Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowशपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री धामी ने लिया ‘पूर्व मुख्यमंत्रियों से आशीर्वाद’...

शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री धामी ने लिया ‘पूर्व मुख्यमंत्रियों से आशीर्वाद’ सतपाल महाराज से भी की भेंट

देहरादून, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी से भाजपा कार्यकताओं में जोश दिखने लगा। आज रविवार को सीएम धामी को शपथ लेना है। ऐसे में अपने शपथ से पहले उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी से बसन्त विहार में मौजूद उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। वही सीएम धामी ने निवर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत के भागीरथीपुरम में मौजूद उनके आवास जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की इसके साथ ही साथ उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भी डिफेंस कॉलोनी में मौजूद उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उच्च शिष्टाचार का परिचय देते हुए सभी पूर्व सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से अपने लिए आशीर्वाद लिया एवं उनसे अपने लिए मार्गदर्शन मांगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट एवं बिशन सिंह चुफाल से भी उनके घर जा कर मुलाकात की है।इसके बाद सीएम धामी ने डालनवाला में मौजूद महाराज के आवास में जा कर उनसे भी शिष्टाचार भेंट की साथ ही सीएम धामी काफी देर सतपाल महाराज के साथ उनके घर पर ही रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments