Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowसंस्कृत गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अंशिका सकलानी प्रथम कुमारी मंजू को...

संस्कृत गान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अंशिका सकलानी प्रथम कुमारी मंजू को मिला द्वितीय स्थान

हरिद्वार, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संस्कृत गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मुख्य कार्यक्रम अकादमी के मुख्य भवन हरिद्वार में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता प्रथम स्थान अंशिका सकलानी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय द्वितीय स्थान कुमारी मंजू राजकीय इंटर कॉलेज नागणी तथा तृतीय स्थान शिवांश सजवाण सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड, चतुर्थ स्थान खुशी गौड़ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड, पंचम स्थान कृष्णा गोयल विद्या निकेतन मुनिकीरेती ने प्राप्त किया।
सचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने संस्कृत गान प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। हरीश चंद्र गुरुरानी ने कहा कि ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में संस्कृत के प्रति रुचि उत्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में छात्रों को दो चरणों में निर्णायकों और फेसबुक दर्शक के माध्यम से अंक प्रदान किये गये।

जनपद संयोजक कृष्ण कुमार कोटनाला ने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में संस्कृत के प्रचार प्रसार में नयी तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए, जिससे छात्रों को संस्कृत के प्रति जागरूक किया जा सकता है। श्री कोटनाला ने कहा संस्कृत में भारतीय संस्कृति की आत्मा बसती है । हमारे वेदों और पुराणों में ज्ञान के भंडार छुपे है। आने वाली नयी पीढ़ी को संस्कृत भाषा के महत्व और प्रासंगिकता से अवगत करना हमारा परम कर्तव्य है। इस आॕनलाइन प्रतियोगिता को लगभग एक लाख लोगों ने देखा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को एक मंच प्रदान करना भी था।
जनपद टिहरी के दूरस्थ सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने उत्साह पूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments