Friday, February 21, 2025
HomeStatesUttarakhandहमारी जीवनशैली संस्कृत भाषा से प्रभावित -ऋतुभूषण खण्डूरी

हमारी जीवनशैली संस्कृत भाषा से प्रभावित -ऋतुभूषण खण्डूरी

हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सरल संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया गया। विधानसभा अध्यक्षा ऋतुभूषण खण्डूरी की अध्यक्षता में मंत्रीगण, विधायकगण, शासन के सचिव सहित विधानसभा के अधिकारी कर्मचारियों ने बोलचाल की सरल संस्कृत संभाषण कक्षा में प्रतिभाग किया।
इस विधानसभा अध्यक्षा ऋतुभूषण खण्डूरी ने कहा कि संस्कृत भाषा एक जीवनशैली है यह जीवन जीना सीखती है। हम सभी को मिलकर संस्कृत को प्रोत्साहन दिलाने की आवश्यकता है।
संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ० धनसिंह रावत ने सभी मंत्री व विधायकगण से अपने अपने क्षेत्र में संस्कृत भाषा के विकास और संस्कृत ग्राम निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की।
संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला ने सभी गणमान्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समय समय पर ऐसे संस्कृतमय वातावरण की आवश्यकता है।
अकादमी के सचिव डॉ० वाजश्रवा आर्य ने अकादमी की योजनाओं और कार्यों के विषय में सभी को अवगत कराया।
संस्कृत संभाषण प्रशिक्षक अकादमी के शोध अधिकारी डॉ० हरिश्चन्द्र गुरुरानी एवं सहप्रशिक्षक गणेश प्रसाद फोन्दणी ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ० आनन्द भारद्वाज, डॉ० चण्डी प्रसाद घिल्डियाल, पंकज पालीवाल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments