Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandसामाजिक दायित्वों को हमेशा सर्वोपरी मान कर कार्य कर रही है संस्कार...

सामाजिक दायित्वों को हमेशा सर्वोपरी मान कर कार्य कर रही है संस्कार शाखा : प्रमिला दत्ता

-महिलाओं तीज महोत्सव पर गाये देश भक्ति के गीत, रंगबिरंगी वेषभूषा में किये नृत्य

-आत्मनिर्भर बनाने हेतु संस्कार शाखा ने महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीन

 

हरिद्वार, भारत विकास परिषद की शाखा संस्कार ने ज्वालापुर स्थित एक होटल में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रमिला दत्ता, सचिव शोभना पालीवाल, काषोध्यक्ष नीलम तोमर, महिला संयोजिका आंचल लूथरा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शाखा की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं मेंहदी प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।महिलाओं ने अलग-अलग सांस्कृतिक वेषभूषा में देश भक्ति पर आधारित नृत्य किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रमिला दत्ता ने कहा कि भारत में वर्ष भर अनेक त्यौहार मनाये जाते है जिसमें से हरियाली तीज का विशेष महत्व है। तीज का त्यौहार प्रत्येक श्रावण माह के शुल्क पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। तीज का त्यौहार राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जो सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव -पार्वती की पूजा करती हैं, उनका सुहाग लम्बी अवधि तक बना रहता है, साथ ही देवी पार्वती के कहने पर भागवान श‌िव ने आशीर्वाद दिया कि जो भी कुंवारी कन्या इस व्रत को रखेगी और शिव पार्वती की पूजा करेगी उनके विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी साथ ही योग्य वर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद की शाखा संस्कार अपने सामाजिक दायित्वों को हमेशा सर्वोपरी मान कर कार्य कर रही है, क्योंकि यह त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्त्व रखता है इसीलिऐ आज के दिन हमारी शाखा ने अपनी गरीबी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई पहल करते हुए पांच सिलाई मशीन निशुल्क वितरित की हैं। सिलाई मशीन परवेश, किरन, उर्मिला, सुनीता और आशा को दी गई।
इस मौके पर एपीएस तोमर, विजय सेठी, रामेन्द्र कुमार दत्ता एडवोकेट, विजेन्द्र पालीवाल, एनके गुप्ता, एसके गर्ग, राज कुमार छाबड़ा, अश्विनी मित्तल, एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान, जिला समन्वयक, और अमित कुमार गुप्ता जिला सह समन्वयक ने संस्कार शाखा के सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए बधाई देते हैं कहा कि आपकी शाखा अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाया रही है।

 

उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच क्रांति दिवस पर देगा धरना

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की मांग के बाद भी आज तक सशक्त भू कानून व मूल निवास की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की गयी और ना ही लोकायुक्त लागू किया गया।इसलिये क्रांति दिवस 9 अगस्त को प दीनदयाल पार्क में सशक्त भू–कानून एवं मूल निवास के साथ ही लोकायुक्त लागू कराने की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुये सभी राज्य आंदोलनकारियों के साथ सामाजिक संस्थाओं व संगठनों को प्रदेश हित में आवाज उठाने वाले इस धरने में प्रतिभाग करने की अपील की हैं।
बता दें कि गत वर्ष क्रांति दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा इसी मांग को लेकर भारी जनसमूह के साथ मुख्यमन्त्री आवास कूच किया था, लेकिन मुख्यमन्त्री ने कमेटी गठित होने की बात कह कर जल्द लागू कराने की घोषणा की थी , लेकिन वह आज भी लागू नहीं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments