Monday, December 30, 2024
HomeTrending Nowसंजय चतुर्वेदी को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, कहा सेवा को मिला...

संजय चतुर्वेदी को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, कहा सेवा को मिला सम्मान

– आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को दिया सम्मान

रांचीः (कुलभूषण) दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को आरकेडीफ यूनिवर्सिटी रांची ने गुरुवार को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. अमित पांडेय ने कहा कि संजय चतुर्वेदी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के जरिए समाज के वंचित वर्ग कुष्ठ रोगियों की सेवा को अपना मिशन बनाया है। उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित करना गौरव की बात है। बता दें कि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह गुरुवार को नामकुम स्थित विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी ने कहा कि आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने उन्हें जो सम्मान दिया है यह दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यों और समाज में सेवा का काम करने वाले सभी लोगों को समर्पित है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डा. आशीष गौतम ने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संजय चतुर्वेदी का जो काम है उसपर पीएच.डी दी जा सकती है। ऐसे में उन्हें दिया गया यह सम्मान छात्रों और युवाओं को समाज के लिए समर्पण की प्रेरणा देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments