Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandसंदीप अरोड़ा बने लोकसभा चुनाव में मूक बधिरजनो के लिए नोडल

संदीप अरोड़ा बने लोकसभा चुनाव में मूक बधिरजनो के लिए नोडल

हरिद्वार।( कुलभूषण) जिला समाज कल्याण विभाग ने लोकसभा चुनाव में देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा को मूक बधिरजनो को मतदान हेतु और मतदान के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूक करने हेतु सक्षम–ईसीआई एप का प्रसार–प्रचार करने के लिए साइन लैंग्वेज (मूक बधिरों की सांकेतिक भाषा) में नोडल नियुक्त किया। संदीप अरोड़ा साइन लैंग्वेज में वीडियो कॉलिंग के जरिए मूक बधिरजनो को सक्षम–ईसीआई एप की जानकारी देगे और मतदान करने की अपील करेगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से सक्षम–ईसीआई एप मूक बधिर व अन्य सभी दिव्यांगजनों के लिए बनाया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिले में कितने दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। दिव्यांगजन इस एप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर दिव्यांग मतदाता बन सकते है। साथ ही एप से अपना नाम, पोलिंग बूथ, व्हीलचेयर व अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने पिछले कई लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों सहित प्रत्येक चुनावो में मूक बधिरजनो को मतदान प्रति वीडियो कॉलिंग से हमेशा प्रेरित किया लेकिन यह पहली बार है कि समाज कल्याण विभाग ने उन्हें नोडल बनाया है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा का आभार जताया।

 

जिला चिकित्सालय हरिद्वार में विश्व श्रवण दिवस(World Hearing Day) पर जनजागरूकता के लिए किया गोष्ठी का आयोजन 

May be an image of 9 people and people studying
हरिद्वार।( कुलभूषण)  जिला चिकित्सालय हरिद्वार में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जो2015 से अलग अलग थीम पर विश्व श्रवण दिवस ( world Hearing Day) पर गोष्ठी जनजागरूकता के लिए आयोजित की जाती है 2024 का विषय बदलती मानसिकता बदलें; आइए सुनने की देखभाल को सभी के लिए वास्तविकता बनाकर सभी इसका ख्याल रखें गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी ने की संचालन दिनेश लखेडा ने किया ।
वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ संयुक्त निदेशक ग्रैड डा आर बी सिंह ने बताया कि हमे साउंड प्रदूषण / ध्वनि प्रदूषण से बच के रहना चाहिए आज देश में 63 प्रतिशत लोग इससे प्रभावित है इसलिये सरकार ने ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए10 बजे के बाद डी जे आदि बंद करने के आदेश दिए हैं साउंड प्रदूषण 30 से 60 Db नार्मल होता है 90से120तक खतरा बढ़ जाता है 120Db के बाद कान के पर्दे फटने का खतरा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि सरकार/भारत सरकार से nppcd program के तहत OAE, PTA ,TYMPANOMETRY मशीनों के लिए लिखा गया है जिससे बच्चो और अन्य रोगियों को इसका फायदा मिल सके।
प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा संदीप निगम,डा शशिकान्त डा हितेन जंगपांगी डा विकासदीप ने कहा कि बच्चो में 20 से30 हफ्ते के बीच में माँ के गर्भ में श्रवण शक्ति प्रारम्भ हो जाती है हमें इसके लिए जागरूक होना होगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा इससे बचा जा सके इन्होंने बताया किबच्चे का जब जन्म होता है तभी से वह अपनी माँ की आवाज सुनकर उस पर रिएक्ट करता है बच्चे सुनने की शक्ति जितनी ज्यादा होगी उसका दिमाग का विकास भी उसी तरह बढेगा इसलिये नई मशीनों जैसे OAE चिकित्सालय में होने से बच्चे के जन्म लेने बाद ही उनकी श्रवण शक्ति के बारे में मालूम हो जाएगा और उसका इलाज किया जा सकता है।
जनजागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग करने वालों में डा सी पी त्रिपाठी, डा आर बी सिंह, डा राम प्रकाश, डा रविन्द्र चौहान,डा सुब्रत अरोड़ा, डा संदीप निगम, डा हितेन जंगपांगी, डा विकास दीप, डा संजय त्यागी,डा शशिकान्त, डा दीपक पांडेय,राजीव कुमार, महावीर चौहान, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी उषा, हिमानी, हिमांशु, आशा शुक्ला, अनिता जैन,दीपाली, मिथलेश, कीर्ति, सुनीता, नेहा, निशा,गीता,गौरव गुलाटी, माधुरी,फूलमती,मंजू शर्मा, राजेश पन्त, अकलीम, सुरेश, राजन बडोनी, विनोद तिवाड़ी, लाल खान, ओम शिव भेदी, सन्नी,
आदर्शमनी, अजीत रतूड़ी, सुखपाल सैनी, धीरेंद्र सिंह, संतोष, प्रदीप मौर्य,दिनेश लखेडा दिनेश धनोशी, सी एम ओ कार्यालय से सुनील राणा जिला परामर्शदाता रोहित यादव डिस्ट्रिक मोनिटरिंग ऑफिसर इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments