Thursday, September 19, 2024
HomeTrending Nowस्मार्ट सिटी निर्माण में हुआ है हजारों करोड़ का घोटाला : हीरा...

स्मार्ट सिटी निर्माण में हुआ है हजारों करोड़ का घोटाला : हीरा सिंह बिष्ट

 

“पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सरकार पर लगाए आरोप”

“इंटक के बैनर तले 18 सितम्बर को अनेक समस्याओं को लेकर सचिवालय कूच किए जाने का किया ऐलान”

देहरादून, पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट ने आज भाजपा सरकार की घेराबंदी करते हुए चौतरफा हमले किए हैं, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी निर्माण के मामले में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है यही नहीं राज्य के अंदर अनेक समस्याएं उजागर हुई पड़ी है, जिनके समाधान एवं निराकरण नहीं हो रहे हैं I
उन्होंने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) से सम्बन्धित सभी यूनियनें 18 सितम्बर को कांग्रेस भवन से विभिन्न समस्याओं को लेकर सचिवालय कूच करेंगे, जिसका नेतृत्व वह स्वयं ही करेंगे I
सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि मांगों को लेकर सचिवालय कूच कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को मुख्य सचिव के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होंने मांगे पत्रकारों के सम्मुख रखते हुए कहा कि गोल्डन फॉरेस्ट की प्रॉपर्टी की नीलामी से संबंधित मामले का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जिसके अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये प्रदेश में स्थित गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि की नीलामी करते हुए प्राप्त राजस्व को प्रदेश को राजकोष में जमा कराये जाने के आदेश किये गये हैं, इस आदेश पर शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए । उत्तराखण्ड में जमीनों की भू-माफियाओं व प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा मनमानें ढंग से की जा रही लूट पर अंकुश लगाये जाने हेतु हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर कठोर भू-कानून बनाते हुए प्रदेश में लागू किया जाय I
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 10 वर्षों से अधिक कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाये अथवा उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के समान कार्य पर समान वेतन के आदेश का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाय। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कर्मकार बोर्ड के लगभग 250 करोड़ के गोलमाल की जांच सीबीआई से कराई जाने एवं जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर देशों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के अलावा केदारनाथ मंदिर में चढ़ावे का हजारों करोड़ का सोना गायब होने की भी सीबीआई से जांच कराई जाने की मांग की है I इसके अलावा बढ़ती महंगाई व बेरोजगार पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग भी उन्होंने की I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments