Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandसंतो ने किया कुंभ मेले के अधिकारियों का अभिनंदन

संतो ने किया कुंभ मेले के अधिकारियों का अभिनंदन

हरिद्वार 4 मई (कुलभूषण) अखिल भारतीय वैश्णव अखाडा परिशद द्वारा सकुषल कुम्भ मेला सम्पन्न होने पर सुदर्षन आश्रम  में महंत राजेन्द्र दास महाराज राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंच निर्मोही अनि अखाडा की अध्यक्षता में मेलाधिकारी दीपक रावत मेला आई जी संजय गुुंज्याल अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह व अन्य अधिकारियो को सम्मानित किया गया इस मौके पर दिगम्बर अखाडे के श्रीमहंत बिषनदास महाराज निर्वाणी अणी अखाडे के श्रीमहंत धर्मदास महाराज सुर्दषन आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज सहित प्रमुख संतो ने   गंगाजली व षाल भेटकर अधिकारियो को सम्मानित किया  इस मौके पर अधिकारियो ने कहा की वर्तमान समय में कुम्भ मेला सम्पन्न कराना एक बडी चुनौति था जो संतो के आर्षीवाद से  सकुषल सम्पन्न हुआ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments