Saturday, January 4, 2025
HomeEntertainmentRekha ने शादीशुदा पुरुष के प्यार में पड़ी महिला को लेकर कही...

Rekha ने शादीशुदा पुरुष के प्यार में पड़ी महिला को लेकर कही ये बात, धमाकेदार वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली, जेएनएनl सदाबहार अभिनेत्री रेखा इंडियन आईडल 12 के शो में विशेष मेहमान बनकर आने वाली हैl अब हालिया प्रोमों में शो के होस्ट जय भानूशाली जज बनी रेखा से कहते हैं कि आपने कभी ऐसी महिला को देखा है जो एक शादीशुदा पुरुष के प्यार में पागल हैl इस पर रेखा ने तपाक से जवाब दिया, ‘मुझसे पूछिए ना!’ इसके बाद वह बात काट देती है और कहती है, ‘मैंने कुछ नहीं कहाl’

 

इसके बाद सेट पर सभी लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैंl इसके पहले जय भानूशाली कहते नजर आते है, ‘रेखा जी, नेहू कभी आपने देखा है कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए वह भी शादीशुदा आदमी के लिएl’ इस पर रेखा ने यह प्रतिक्रिया दी हैl नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी की हंसी देखने लायक हैl

इसपर जय भानूशाली प्रतिक्रिया देते हुए कहते है, ‘क्या बात है! यह लगा सिक्सरl’ इसके पहले सेट पर फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के गाने पर रेखा को डांस करते हुए देखा जा सकता हैl यह गाना भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म से हैl गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रेखा का लव अफेयर काफी चर्चित हैl आज भी इस बारे में चर्चा की जाती हैl यह मीडिया की सुर्खियों में भी बना रहा हैl सभी को लगता है कि रेखा ने शायद इसी ओर इशारा किया है।

रेखा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैl वह आज भी काफी फेमस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl रेखा और अमिताभ की जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थीl हालांकि अब दोनों यदा-कदा ही साथ नजर आते हैl हालांकि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैl दोनों की फिल्में सुपरहिट भी हुआ करती थीl रेखा का जीवन एक पहेली की तरह हैl इसके चलते वह और भी चर्चा में रहती हैl

https://www.instagram.com/p/CNMx7JCH8Yj/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments