हरिद्वार ( कुलभूषण) हरिद्वार टोल प्लाजा के निकट स्थापित श्री साईं गंगा धाम में आज विधिवत श्री साईं जी और दुनियां के सबसे बड़े शिवलिंगम की स्थापना हुई।
तीन दिन चले विधान पूर्वक अनुष्ठान में द्वारका जी, सोमनाथ जी, महाराष्ट्र के अनेकों स्थानों के विद्वान ब्रह्मण शामिल हुए।
संपन्न कार्यक्रम के बाद संस्था के संस्थापक राजीव बंसल नें कहा कि यह स्थान बाबा साईं बाबा की प्रेरणा से स्थापित हुआ हैं यह स्थान ध्यान व भक्ति का महत्वपूर्ण स्थान बनेगा। तथा भगवान शिव का आशीर्वाद से ही पुरे विश्व में शांति व समृद्धि रहे उस भावना से पारद शिवलिंगम की स्थापना की गई। सैकड़ो जड़ी बूटीयो से अभिमंत्रित तथा सँस्कारित यह शिवलिंग दुनियां का सबसे बड़ा शिवलिंग हैं, जिसको इच्छापूर्ति शिवलिंगम नाम से जाना जायेगा। श्री बंसल नें बताया कि इस मन्दिर को उत्तराखंड के महत्वपूर्ण स्थानों में स्थान प्रभु की इच्छा से प्राप्त होगा यही कामना हैं।
श्री बंसल नें कहा कि भगवान पारद शिवलिंगम के समक्ष ध्यान लगाने से मन में शांति और मनोकामना पूर्ण होती हैं यह माना जाता हैं। इस शिवलिंग स्थापना में 3333 किलो शुद्ध पारे का इस्तेमाल किया गया हैं जबकि कुल वजन जलहरी सहित 5400 हैं
सम्पूर्ण अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में संस्था के संस्था के संस्थापक राजीव बंसल जी, चाचा जी श्री दिनेश जी, श्री माताजी श्रीमती बीना बंसल जी, पत्नी श्रीमती दीप्ति बंसल, पुत्री रिद्धिमा बंसल सहित शहर के सैकड़ो उद्योगपति व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था राहुल कुमार, सचिन, अंकित व महेश मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुई।
इस अवसर पर सोमनाथ मन्दिर ट्रस्ट अर्पण गुरु जीआई जी अनंत ताकले, द्वारका से बाप जी गुरूजी, महेश जी भी उपस्थित थे।
Recent Comments