हरिद्वार 19 अगस्त (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में सद्भावना दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा समस्त प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वर्तमान में विश्व में अफगानिस्तान को लेकर उहापौह की स्थिति है तथा वहां की उथल पुथल का असर वैश्विक स्तर पर भी परिलक्षित हो रहा है। मानवाधिकारों का हनन तथा राजनैतिक संकट के कारण वहाँ की स्थिति भयावह है। डा बत्रा ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सद्भावना शपथ का महत्व और अधिक हो जाता है। यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस पर वर्ष 1992 से मनाया जा रहा है।
सद्भावना का मतलब एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखना होता है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी देश के एक युवा नेता एवं प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत देश के विकास के लिए अनेकों कार्य किये। डा बत्रा ने कहा कि सद्भावना दिवस का एक ही उद्देश्य है कि देश के सभी जाति धर्म के लोग एक.दूसरे से प्यार एवं स्नेह करें तथा एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि सद्भावना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किये गये अविस्मरणीय प्रयासए राष्ट्र की प्रगति के कार्यए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है।
मुख्य अनुशासन अधिकारी डा सरस्वती पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् राजीव गांधी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस मनाया जाता है ।
इस अवसर पर डा मन मोहन गुप्ताए डा तेजवीर सिंह तोमर ए डा आशा शर्मा डा मोना शर्माए डा निविन्धया शर्माए डा विनीता चौहान वैभव बत्राए डा शिव कुमार चौहान डा मनोज सोही रिंकल गोयल डा प्रज्ञा जोशीएअकित अग्रवाल सहित अनेक प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे।
Recent Comments