Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowदुःखद - लंबे इलाज के बाद केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत का...

दुःखद – लंबे इलाज के बाद केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत का निधन

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत आज उपचार के दौरान निधन हो गया। रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन सफल नहीं होने से हायर सेंटर रेफर किया गया था।

आपको बता दें कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद भी वह उभर नहीं पाई। उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार की स्थिति में उन्हें एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ले जाने की तैयारी की गई थी लेकिन उनका शरीर साथ नहीं दे रहा था,जिसके बाद उपचार के दौरान लगभग साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया ।

उत्तराखंड में वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान शैलारानी रावत गिर गई थीं, जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी। चोट से मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर भी हो गया था। करीब तीन वर्ष तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं। कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाईं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments