Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowस्मार्ट इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2022 : समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट...

स्मार्ट इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2022 : समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

देहरादून, प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को इंटेलेक्चुअल पीपल अचीवमेंट फेडरेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पहले स्मार्ट इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2022 के आयोजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इसके अलावा प्रदेश की दो महान शख्सियतों को स्वास्थ्य शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय और सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य प्रकार की सहायता देने के लिए कोरोना हीरो कोरोना वॉरियर्स सम्मान भी प्रदान किया।साथ ही कला व लोक संस्कृति, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, उद्यमिता, उद्योग, शिक्षा,उत्तराखंड स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया है। वहीं इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लिए काम करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती रहे। ताकि जरूरतमंदों और अभावग्रस्तों के जीवन में सामाजिक सहभागिता से उम्मीद की रोशनी भरी जा सके। मंत्री जोशी ने आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए।जिससे समाज में लोगों को प्रेरणा मिल सके।

स्मार्ट इंडियन अचीवर्स अवॉर्ड- 2022 में अलग-अलग श्रेणियों के अवॉर्डीस :

+इंडियन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज (शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों व उपलब्धियों के लिए)

+एक्सीलेंस इन फोक परफार्मिंग आर्ट्स ( लोक संस्कृति का व्यापक प्रचार प्रसार कर उसके संरक्षण व संवर्धन के लिए)
गढ़गौरव नरेंद्र सिंह नेगी जी

+ग्लोरी ऑफ इंडिया अवॉर्ड
डॉ. महेश कुडियाल जी, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, सीएमआई अस्पताल

+एक्सीलेंस इन सीएसआर अवॉर्ड ( कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के उपयोग से मानव मात्र की सेवा के लिए) ऑयल एंड नेचरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के महाप्रबंधक/ इंचार्ज सीएसआर रामराज द्विवेदी व ललित मोहन लखेड़ा

+कोरोना हीरो अवॉर्ड ( कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए, जिससे इस भयंकर महामारी से लड़ना संभव हो पाया) डॉ. आशुतोष सयाना जी, प्राचार्य, दून मेडिकल कॉलेज
ताजबर सिंह, ड्रग कंट्रोलर, उत्तराखंड

+एक्सीलेंस इन पब्लिक हेल्थ अवॉर्ड (उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए) डॉ. विपुल कंडवाल जी, चेयरमैन, आरोग्यधाम अस्पताल

+एम्पावर्ड वूमन अवॉर्ड- श्रीमती देवकी देवी जी, कुमाऊं नमकीन, पिथौरागढ़

+वोकल फ़ॉर लोकल अवॉर्ड ( स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के लिए)
खीम सिंह, मोहन सिंह रौतेला, बाल मिठाई, अल्मोड़ा

+एडुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड,स्कूल एडुकेशन- श्रीमान डीएस मान जी
हायर एडुकेशन- डॉ. उदय सिंह रावत जी, कुलपति, एसजीआरआर विश्वविद्यालय
मेडिकल व इंजीनियरिंग एडुकेशन- श्रीमान डीके मिश्रा जी, चेयरमैन, अविरल क्लासेस
डिफेंस एडुकेशन- श्रीमान संदीप गुप्ता जी, चेयरमैन, दून डिफेंस एकेडमी

+एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
श्रीमती शिल्पा भट्ट बहुगुणा जी, चेयरमैन पिज़्ज़ा इटालिया चैन ऑफ रेस्त्रां

+इंडस्ट्रिलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड, श्रीमान मनीष तायल जी, चेयरमैन, श्री दुर्गा लोहा

+सोशल हीरो अवॉर्ड
श्रीमती जागृति नवानी जी, रोटरी क्लब
+लाइफ चेंजर इन्नोवेटर अवॉर्ड- श्रीमान रजत जैन जी, चेयरमैन, सनफॉक्स

+एक्सीलेंस इन हॉस्पिटेलिटी अवॉर्ड- श्रीमान सचिन नारंग जी, चैयरमैन, चिलीज़ रेस्त्रां ग्रुप

+बेस्ट इन हेल्थ सर्विसेज
डॉ. योगेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ
+उत्तराखंड ऑर्गेनिक अवॉर्ड
विनय कुमार, एमडी, ऑर्गेनिक बोर्ड उत्तराखंड

+एक्सीलेंस इन हेल्थ केयर अवॉर्ड संदीप जैन, अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, नरेंद्र कुकरेजा, मस्कट हेल्थ सीरीज,
मनोज विंडलास, विंडलास बायोटेक, आरके जैन, ईस्ट अफ्रीकन ओवरसीज, अमित गर्ग, सोल हेल्थ केयर, राजेन्द्र तलस्यान, तुलब्रोस फार्मूलेशन

+उत्तराखंड आरोग्यं सम्मान
दीपक माहेश्वरी, माहेश्वरी फार्मास्यूटिकल

इस अवसर पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, मान सिंह, एस एस रावत, अनिल चंदोला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments