Saturday, November 16, 2024
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री ने हरिद्वार- ऋषिकेश गंगा कोरिडोर शीघ्र बनाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार- ऋषिकेश गंगा कोरिडोर शीघ्र बनाने के दिए निर्देश

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के सबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कोरिडोर बनाने की कार्यवही शीघ्र शुरू की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए बनाये जाने वाली कम्पनी के लिए भी शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कोरिडोर का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 05 एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 03 टाउनशिप विकसित किये जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किये जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए।

बैठक में शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द वर्धन, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री दिलीप जावलकर, श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री एस.एन पाण्डेय, श्री वी. षणमुगम, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए श्री बंशीधर तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

महाराज ने अस्पताल जाकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का हालचाल जाना

देहरादून/दिल्ली, प्रदेश के पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित प्राइमस अस्पताल पहुँच कर वहां स्वास्थ्य लाभ कर रहे केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

प्रदेश के पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबन्धन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित प्राइमस अस्पताल में घुटनों की सफल सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान श्री महाराज ने उनसे पंचायतों के सशक्तिकरण के साथ-साथ जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के प्रत्यक्ष चुनाव के संदर्भ में भी चर्चा की।

 

भगवामय हुआ हरिद्वार : बारिश के बाद भी थमे नहीं कांवड़ियों के कदम, हर तरफ बम-बम भोले की गूंज

हरिद्वार, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद भी हर तरफ बम-बम भोले की आवाज थमी नहीं, हरिद्वार में दूर-दूर तक कांवड़ियों का रेला उमड़ रहा है। पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा है। शिवभक्त बारिश के बीच लगातार अपने गंतव्य की ओर से बढ़ रहे हैं। डाक कांवड़ शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे हैं। भारी भीड़ से बिरला पुल और चंडी घाट के बीच भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हरकी पैड़ी और आस-पास के क्षेत्रों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। वहीं, कांवड़िये हाईवे से होते हुए दोपहिया वाहन वाले कांवड़िएये शहर के अंदर आने का प्रयास करते हैं। जिसको लेकर पुल जटवाड़ा, सिंहद्वार चौक, प्रेमनगर आश्रम चौक, ऋषिकुल, शंकराचार्य चौक, पंतद्वीप, खड़खड़ी सूखी नदी, डामकोठी आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। जिन पर कांवड़ियों को रोक दिया जा रहा है।
उन्हें शहर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है जबकि स्थानीय लोगों को वाहनों के नंबर देखकर अंदर भेजा जा रहा है। गुरुवार को धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा कांवड़िये गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 लाख, तीसरे 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार पांचवें दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार, सातवें दिन 45 लाख 10 हजार, आठवें दिन 57 लाख 20 हजार शिवभक्तों ने गंगाजल भरा। बुधवार को नौवें दिन 67 लाख कांवड़िए गंगाजल भरकर रवाना हुए। हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोष लगाते हुए डाक कांवड़िए और पैदल कांवड़ लेकर शिवभक्त रवाना होते रहे।
शिवभक्त कंधे पर जल और डीजे पर बजने वाले भक्ति गीतों पर जमकर झूम रहे हैं। बाईपास भक्ति गीतों से गुंजायमान होने के साथ ही भगवामय नजर आ रहा है। दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ भी बढ़ गई है। इसे देखते हुए पुलिस ने नगला इमरती से होते हुए लक्सर से हरिद्वार इन वाहनों को गुजार रही है। कांवड़ मेले के तीन दिन शेष बचे हैं। लाखों डाक कांवड़ियों का रैला हरिद्वार में पहुंच चुका है। अभी हाईवे की एक पूरी साइड डाक कांवड़ियों के हवाले हैं। डाक कांवड़ियों की भीड़ को संभालते हुए आगे भेजना चुनौती भरा रहेगा। ऐसे में मेले के तीन दिन तक पुलिस की अग्निपरीक्षा होगी।

 

प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई का आयोजन, 150 शिकायतें हुई प्राप्त

देहरादून, जनपद के प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में विकासखंड रायपुर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 150 शिकायतें प्राप्त हुई।

अधिकतर शिकायतें नगर निगम 31, लोनिवि की 24, विद्युत विभाग 20, वन विभाग की 8, जल निगम 08, सिंचाई 20, जल संस्थान 06, राजस्व 13, एमडीडीए 05, समाज कल्याण 04, नलकूप 03, बाल विकास 02, पशुपालन 01, पुलिस 01, वित्त 01, शिक्षा विभगा 03 लोक निर्माण विभाग से संबंधित प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त वन विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग,वन, एमडीडीए आदि से संबंधित प्राप्त हुई |

मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य व्यवस्थाओं को सरलीकरण कर समाधान करने का है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका समयबद्ध समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनमानस की छोटी-छोटी समस्याएं होती है जिनका निस्तारण अधिकारी स्वयं अपने स्तर पर कर सकते हैं, तथा जिनका निस्तारण उच्चस्तर पर होना है ऐसी शिकायतेां को अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को प्रेषित करें। उन्होंने अधिकारियों को जनमानस से नम्रता पूर्वक व्यवहार करने की अपेक्षा की। कहा कि अधिकारी सौहार्दपूर्ण माहौल में जनमानस की समस्याएं सुने तथा अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए समस्याओं का निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि अधिकारी जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखें ऐसा करने से जनमानस में अधिकारियों के साथ ही सरकार के प्रति विश्वास एवं सम्मान बढ़ता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमानस की शिकायतों पर व्यवहारिकता का परिचय देते हुए प्राथमिकता से उसका निस्तारण करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश जारी करें।

जनसुनवाई विकासखंड रायपुर में धनराशि रू0 2.5 करोड़ की लागत से नव निर्मित पशु चिकित्सालय में तकनीकी कार्मिक तैनात न किए जाने की शिकायत पर माननीय मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की जिस पर उन्होंने अवगत कराया कि चिकित्सालय में संविदा के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने पेयजल से संबंधित शिकायतों पर कहा कि जनपद में 6 डिवीजन होने के बावजूद पेयजल सम्बंधी शिकायतें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपर राजीव नगर में सीवर संबंधी शिकायतों पर जल संस्थान को कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। लाडपुर में वार्ड नंबर 63 में पानी की शिकायतों पर तत्काल समाधान के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में दिव्यांग पेंशन हेतु आए दिव्यांग युवकके आवेदन दिव्यांग पर माननीय मंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर माननीय क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने माननीय मंत्री के रायपुर विकासखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया। कहा कि समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण होगा।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने माननीय प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून तथा स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया की माननीय प्रभारी मंत्री जी के जनपद में पूर्व में आयोजित किए गए जनसुनवाई कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण करें।

जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री जी ने क्षेत्रीय विधायक रायपुर के साथ मालदेवता के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के साथ ही द्वारा खेरी गांव का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी एवं सचिव सिंचाई एवं सचिव आपदा प्रबन्धन को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होनें अधिकारियों को क्षेत्र में संचालित निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, ब्लाक प्रमुख रायपुर ममता देवी, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित राजस्व एवं समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments