Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandशहीदों के पार्थिव शरीर को कैबिनेट मंत्री ने श्रद्धांजली, कहा-राज्य सरकार शहीदों...

शहीदों के पार्थिव शरीर को कैबिनेट मंत्री ने श्रद्धांजली, कहा-राज्य सरकार शहीदों के परिजनों को देगी नौकरी

देहरादून, राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कर शहीदों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजली अर्पित की।
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आतंकियों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो सपूत राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए। दोनों वीर शहीदों के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से जौलीग्रांट लाया गया है, जहां से उनके पैत्तृक गांव पहुंचा गया है।

प्रदेश के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे। इनमें टिहरी निवासी राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह शामिल हैं। अमर शहीदों ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की धरती है, राज्य के वीर सपूत अपनी जान देकर कर भी भारत माता की रक्षा के अपने प्रण को निभाहते हैं। हमारी सरकार वीर सपूतों की अमर शहादत को नमन करती है। शहीदों के परिवारजन हमारी जिम्मेदारी हैं। हालांकि परिवारजनों की इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता परंतु राज्य सरकार शहीदों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी सहित हर सम्भव सहायता के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

 

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद योगंबर भंडारी का पार्थिव शरीर पहुंचा पोखरी, अंतिम दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

चमोली, जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद उत्तराखंड के जांबाज सैनिक योगंबर सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर पोखरी चमोली पहुंचा, जहां विधायक महेंद्र भट्ट सहित स्थानीय निवासियों ने उनके अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। शहीद के अंतिम दर्शन को सड़क पर नागरिक सुबह से खड़े थे। दोपहर तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा, जिसके बाद निगोल नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के सांकरी गांव निवासी शहीद राइफलमैन योगंबर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को पोखरी पहुंचा। यहां उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तक जांबाज का पार्थिव शरीर सांकरी गांव पहुंचेगा। यहां अंतिम दर्शन के बाद निगोल नदी तट के पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि जम्मू के पूंछ जिले के नाढ़खास में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में योगंबर सिंह शहीद हो गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments