अल्मोड़ा, शुक्रवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी विनीत तोमर ने पदभार ग्रहण करने के बात प्रथम प्रेस वार्ता में अपनी कार्यों की प्राथमिकता को प्रेस को बताते हुए बताया कि मानसून सीजन को लेकर आपदा प्रबंधन हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग पीडब्ल्यूडी पीएमजेसीवाई एनएच विभाग आपसी समन्वय बना कर कार्य करेंगे, अस्सी से ज्यादा जेसीबी को तुरंत आपदा संभावित क्षेत्रों में तैनाती के आदेश दिए।विद्युत विभाग अधिकारियों को चौबीसों घंटे युद्ध स्तर पर कार्यवाही के लिए भी तैयार रहने को निर्देशित किया हैं।साथ ही जल संस्थान को एक हेल्प लाइन नंबर जारी करने को आदेश दिया। जिससे आम जनता अपनी परेशानियों को बता सके और उस पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।वर्तमान में जो भी सरकारी योजनाएं चल रही उनकी समीक्षा की जा रही हैं कमी पाए जाने पर उचित कारवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बढ़ती भूमाफियाओं की गतिविधियां भी उनके संज्ञान में हैं । जिसने भी अनियमितताएं पाई जायेगी उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments