Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandविधानसभाओं के लिए ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का किया गया रेंडमाइजेशन, विभिन्न...

विधानसभाओं के लिए ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का किया गया रेंडमाइजेशन, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

देहरादून, जिले की समस्त विधानसभाओं के लिए ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की गई।

जिले की सभी 10 विधानसभाओं के लिए ईवीएम और वीवीपैट के पहले रेंडमाइजेशन में 2370 ईवीएम (2370 बीयू (बैलेट यूनिट), 2370 सीयू (कन्ट्रोल यूनिट) और 2714 वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। विधानसभा चकराता के लिए 341 ईवीएम व 414 वीवीपैट, विकासनगर के लिए 171 ईवीएम व 192 वीवीपैट, सहसपुर के लिए 253 ईवीएम व 285 वीवीपैट, धर्मपुर के लिए 292 ईवीएम व 333 वीवीपैट, रायपुर के लिए 270 ईवीएम व 312 वीवीपैट, राजपुर के लिए 178 ईवीएम व 206 वीवीपैट, देहरादून कैंट विधानसभा के लिए 190 ईवीएम व 213 वीवीपैट, मसूरी के लिए 221 ईवीएम व 244 वीवीपैट, डोईवाला के लिए 239 ईवीएम व 272 वीवीपैट और ऋषिकेश के लिए 215 ईवीएम व 243 वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम रेंडमाईजेशन कार्य को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए ईएमएस साफ्टवेयर से रेंडमाईजेशन किया गया। जिसकी एक-एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 और 23 जनवरी 2022 को सम्बन्धित रिर्टनिंग अधिकारियों को ईवीएम प्राप्त कराई जाएंगी। उन्होंने सभी विधानसभा वार नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारियों को पूर्ण सावधानी बरतने और ईवीएम प्राप्त करने के लिए कर्मचारी नामित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, रिटर्निंग अधिकारी, राजनैतिक दलों में भाजपा से अरविन्द जैन, कांग्रेस से अरूण कुमार शर्मा, सीपीआई (एम) से अनंत आकाश, सीपीआई से एसएस राजवर, यूकेडी से अभिषेक बहुगुणा, आम आदमी पार्टी रविन्द्र पुंडीर, बसपा से सत्यपाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments