Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowपति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव...

पति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर, उत्तराखंड़ के जनपद ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से हत्या की सनसनी खेज खबर आ रही है जहां एक घर में पति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव फंदे से लटका मिला है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है, प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस मान रही है कि अज्ञात कारणों से महिला ने सोते हुए अपने पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करने और खुद भी फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली होगी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जानकारी के साथ साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर का खून से लथपथ शव छत पर और उसकी पत्नी 28 वर्षीय गीता दिवाकर का शव निचले तल में फंदे पर लटका हुआ मिला, पुलिस का मानना है कि मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा। जिसके बाद गीता ने छत पर सोये अपने पति की किसी धारदार हथियार से हत्या की होगी और फिर खुद भी नीचे कमरे में आकर फंदे से लटक गई होगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में अभी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना के विषय में जानकारी हासिल की जायेगी, लेकिन को क्षेत्र में इस घटना को सनसनी का माहौल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments