रुद्रप्रयाग- यहाँ जिला अस्पताल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती एक 17 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया नाबालिग अपनी मॉ के साथ अस्पताल आई थी। व पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती थी।
रुद्रप्रयाग के एक निकटवर्ती गॉव की एक नाबालिग के पेट दर्द की शिकायत पर उसकी मॉ द्वारा अस्पताल मे भर्ती किया गया लेकिन नाबालिक की मां ने प्रेग्नेंसी की बात डॉक्टरों से भी छुपा कर रखी। बताया जा रहा है कि रात को ज्यादा दर्द होने पर नाबालिग की मॉ उसे शौचालय में ले गई जहां काफी देर तक नाबालिग को रखा गया नाबालिग ने वहीं पर नवजात को जन्म दिया। सुबह जब सफाई कर्मियों ने शौचालय में मृत नवजात को सकते मे आ गये। घटना से अस्पताल प्रशासन भी सकते में है।
Recent Comments