होशियारपुर, कहते प्यार अंधा होता है, वह न उम्र देखता और न जातपात, मामला पंजाब के गांव डविडा अहिराना का है जहां किराए के मकान में रहने वाले कथित प्रेमियों ने गत रात आपसी में हुई तकरार के बाद जहर खा लिया। इसी बीच प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना मेहटियाना के एएसआई गुलशन ने बताया कि नौजवान के पिता जरनैल सिंह निवासी फुगलाना के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक नौजवान के पिता ने बताया कि उसने अपने बेटे से रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया लेकिन हरदीप ने उसकी एक न मानी। उक्त महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर उनके घर में आ गई, जिसके बाद उसने अपने बेटे को घर से निकाल दिया।
इसके बाद हरदीप गांव डविडा अहिराना में किराए पर मकान लेकर उक्त महिला के साथ रहने लगा। उक्त महिला के पति ने हरदीप के खिलाफ गढ़शंकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हरदीप ने उसकी पत्नी को भगा कर ले गया है परंतु महिला ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से वहां रह रही है।
रेलवे ग्राफ डी परीक्षा में ब्ल्यूट्रूथ से नकल, पकड़ा गया परीक्षार्थी
हल्द्वानी, रेलवे ग्रॉफ डी भर्ती परीक्षा में ब्ल्यू ट्रूथ के माध्यम से नकल कर रहे एक परीक्षार्थी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है, यहां के क्वींन्स पब्लिक स्कूल के वेन्यू हेड विजय सिंह बिष्ट के अनुसार परीक्षा के बीच उन्हें एक परीक्षार्थी संदिग्ध प्रतीत हुआ। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक ब्ल्यूट्रूथ पाया गया।
कड़े गए परीक्षार्थी का नाम अंकुर बताया गया है। वह हरियाणा के पानीपत जिले के गोपला खेड़ा का रहने वाला बताया गया है। युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
चोरों ने विद्यालय के आधा दर्जन क्लासों के ताले तोड़े, सामान चोरी
पिथौरागढ़, एक सरकार विद्यालय में चोरी का मामला सामने है,मिली जानकारी के मुताबिक जीआईसी मुनस्यारी में चोरों ने छह कक्षों के ताले तोड़ डाले। मुख्य गेट के साथ ही कक्षों के ताले तोड़कर चोरों ने वहां जमकर उत्पात मचाया। कक्षों में रखा कुछ सामान तोड़ा तो कुछ सामान चोर अपने साथ ले गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। जीआईसी मुनस्यारी में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन के अवकाश के बाद जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो वहां मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। जब शिक्षकों ने गेट के भीतर जाकर देखा तो छह कक्षों के ताले भी टूटे थे। चोरों ने कक्षों में रखा कई सामान तोड़ डाला तो कई सामान वह अपने साथ ले गए। हालांकि अब तक कितना सामान चोरी हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, चोरों ने स्कूली दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया है। वहीं नगर के समीप स्कूल में हुई चोरी की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है। स्थानीय लोगों ने कहा पर्यटन नगरी में चोरी की यह घटना गंभीर है। पुलिस को जल्द चोरों का पता लगाना चाहिए। स्कूल प्रबंधन की तरफ से अब तक पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी है।
भगवती मंदिर में चोरी, चोरों से सोने के दो छत्र व चांदी के तीन सिक्के हुए बरामद
बागेश्वर, कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दुलम गांव में ग्रामीण की सजगता के चलते भगवती मंदिर में चोरी करते हुए दो लोग धरे गए। उनके पास से सोने के दो छत्र व चांदी के तीन सिक्के बरामद हुए।
पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पहले थाने लाई। बाद में न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया है, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि रविवार की शाम ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करते हुए कर्मी क्षेत्र के गोठना गांव निवासी 38 वर्षीय कुंवर सिंह सौरागी और नेपाल के सड़कपुर जिले के कैलाली गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश सिंह पकड़ा था।
दोनों से बरामद चोरी के सामान की कीमत लगभग 95 हजार है। सोमवार को दोनों को न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
हल्दूचौड़ दीना क्षेत्र से 12 वर्षीय बालिका लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
लालकुआं, यूएस नगर के हल्दूचौड़ दीना क्षेत्र से एक 2 वर्षीय बालिका कल शाम से लापता है। उसके पिता ने लालकुआं कोतवाली में सकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हल्दूचौड़ दीना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले बालिका के पिता ने कोतवाली में अपनी बेटी की सूचना देते हुए बताया है कि उनकी बेटी कल शाम लगभग चार बजे घर के बाहर से ही लापता हो गई। लड़की की सभी संभव ठिकानों पर तलाश के बाद उन्होंने आज पुलिस के सामने गुमशुदगी दर्ज करने का निर्णय लिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर बालिका की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Recent Comments