Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandअदम्य शाहस के लिये रुद्रप्रयाग के नितिन रावत को मिलेगा राष्ट्रीय बीरता...

अदम्य शाहस के लिये रुद्रप्रयाग के नितिन रावत को मिलेगा राष्ट्रीय बीरता पुरुष्कार

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विकास खण्ड अगस्त्य मुनी की न्याय पंचायत सतेरा खाल के तमिंड गॉव निवासी नितिन रावत को उनके अदम्य शाहस के लिये राष्ट्रीय बीरता पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा। 17 जनवरी को नई दिल्ली में उन्है सम्मानित किया जायेगा। नितिन के अदम्य शाहस के लिये उनका नाम राष्ट्रीय बीरता पुरस्कार को चयन होने फर ग्रामीणों सहित जनपद व प्रदेश वासियों ने खुशी ब्यक्त की।
बता दें कि रुद्रप्रयाग तमिंड गांव के निवासी नितिन रावत अपने भाई के साध चण्डिका महायज्ञ में नारी गॉव जा रहा था कि रास्ते में घात लगाये गुलदार ने उसके भाई पर हमला कर दिया, नितिन ने अदम्य शाहस का परिचय देते हुये लाठी लेकर शोर मचाते हुये गुलदार की ओर दौड़ा गुलदार ने नितिन पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन नितिन के साहस के आगे गुलदार की एक न चली व उसें भागने को मजबूर होना पड़ा।
राज्य बाल कल्याण परिषद के जिला प्रभारी सतेन्द्र भंडारी ने वताया कि प्रदेश से तीन बच्चो के नाम इस पुरुस्कार के लिये भेजे गये थे जिसमे रुद्रप्रयाग के नितिन रावत के नाम का चयन हुआ है। आगामी 17 जनवरी को दिल्ली में नितिन रावत को राष्ट्रीय बीरता पुरुष्कार दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments