Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandनिकाय के शताब्दी समारोह को लेकर प्रधानाचार्यों संग महापौर ने की बैठक

निकाय के शताब्दी समारोह को लेकर प्रधानाचार्यों संग महापौर ने की बैठक

ऋषिकेश, नगर निगम द्वारा ऋषिकेश निकाय के शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए तीर्थ नगरी में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बुधवार को ऋषिकेश नगर निकाय की सौंवी वर्षगांठ पर आगामी 9 नंवबर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शताब्दी समारोई को लेकर महापौर ने नगर क्षेत्र के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत मंत्रणा के साथ कार्यक्रम को यादगार आयोजन बनाने के लिए चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। इस महाउत्सव में उनकी भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराई जायेगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। शताब्दी समारोह का बड़ा आर्कषण रंगारंग कार्यक्रम रहेंगे जिसमें उदयीमान कलाकार गढ़ संस्कृति के साथ भोजपुरी एवं पंजाबी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम के जरिए समारोह में चार चांद लगायेंगे। महोत्सव में खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा जिसके विजेताओं को निगम सम्मानित करेगा। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, बंशीधर पोखरियाल, डॉ सुनील थपलियाल, राजेंद्र पाण्डेय, राजीव लोचन, विमला रावत, मीनाक्षी मैठानी, ममता, अनिता सैनी, हिमांशु गुप्ता, गिरीश चंद्र पांडे, राजीव थपलियाल, कविता ध्यानी, संजय थपलियाल, सीमा कोठियाल, लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र दत्त भट्ट, मनोज कुमार द्विवेदी, कमलेश्वर प्रसाद, रजनी सकलानी, संजय पांडे, राहुल रावत, मधुर ज़ख्मोला, दीपक सिंह बिष्ट, आदित्य डंगवाल, अरविंद कुमार, मनोज कुमार गुप्ता,देवेंद्र,किरन बाला, शिव कुमार, संजय थपलियाल, शबाना नरगिस, रश्मि काला, सविता शर्मा, लोकेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments