Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowबेरहम बेटे ने अपनी ही मां को उतार डाला मौत के घाट

बेरहम बेटे ने अपनी ही मां को उतार डाला मौत के घाट

देहरादून, एक बेटे ने अपनी मां की ममता को मौत दे दी, मामला जनपद देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल देहरादून डालनवाला थाना क्षेत्र में सीओ के बेटे ने अपनी मां ही की हत्या कर दी। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून डालनवाला थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के सीओ की पत्नी की हत्या हो गई। सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला। पुलिस ने सीओ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में हुई इस घटना से हर कोई अंचभित है। यहां पर सीओ मलखान सिंह का मकान है। सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य की भी हाथ की नश काटी हुई थी। मलखान सिंह को समझते देर न लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अब पुलिस की जांच ही बता पायेगी कि आखिर बेटे ऐसा कदम क्यों उठाया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments