(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदार घाटी को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम बाजार रुद्रप्रयाग मे सुरंग को मरम्मत कार्य हेतु वाहनों की आवाजाही के लिये बंद कर दिया गया है। सुंरग की मरम्मत होने तक अब केदारघाटी से आने व जाने वाले वाहन जवाड़ी बाईपास से गुजरेगें।
केदारघाटी को देश से जोड़ने वाली ऐतिहासिक सुरंग मरम्मत हेतु आज से प्रशासन ने बंद कर दी गई । अब सुंरग के मरम्मत के बाद पुनः सुरंग को आवाजाही के लिये खोला जायेगा तब तक केदारघाटी से आवाजाही रुद्रप्रयाग बाईपास से संचालित होगी।
बतादें की राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार स्थित सुरंग कई समय से जीर्णशीर्ण बनी हुई थी कई बार सुरंग के अन्दर लगी ईंटे छिटकने के मामले सामने आये जिसे देखते हुये सुंरग की मरम्मत की बात ज़ोरशोर से उठने लगी । राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सुरंग की मरम्मत हेतु धन आबटित होने के बाद अब मरम्मत होने तक सुरंग से वाहनो की आवाजाही बंद कर दी गई है इस बीच सुरंग मरम्मत का कार्य सम्पन्न होगा।
Recent Comments