Friday, September 20, 2024
HomeTrending Nowलोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले के विरोध में रुद्रप्रयाग के पत्रकारों...

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले के विरोध में रुद्रप्रयाग के पत्रकारों ने दिया धरना ,जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जान लेवा हमले व पत्रकार उत्पीडन की घटनाओं के खिलाफ आज जनपद के पत्रकारों ने कलैक्ट्रेट में धरना दिया व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर अपराधियों को सख्त सजा देने की माँग की है।
आज जनपद के पत्रकारों ने लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमलों व उत्पीडन के विरोध में जिला कलैक्ट्रेट में धरना दिया। धरना स्थल पर पत्रकारों ने ऋषिकेश मे पत्रकार योगेश डिमरी पर हुये जान लेवा हमले व पिछले दिनों हल्द्वानी में पत्रकार उत्पीडन की घटना की एक स्वर में निंदा की है।
धरना के पश्चात दोशियों को सख्त सजा देने व पीडित पत्रकारों को न्याय देने के लिये प्रदेश के मुख्य मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों पर माफियाओं द्वारा हो रहे जान लेवा हमलों एँव ब्यवस्था द्वारा पत्रकारों की पत्रकार संगठन निंदा करता है।
ऋषिकेश मे शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर किये गये जान लेवा हमले व हल्द्वानी में ब्यवस्था द्वारा पत्रकार उत्पीडन की घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है। प्रदेश में गिरती कानून ब्यवस्था चिन्ता का विषय है। ऐसे घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो दोशियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय। पीडित पत्रकार को न्याय देने की माँग मुख्य मंत्री से की है।
धरना देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष देवेंन्द्र चमोली, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल, बद्री नौटियाल, भूपेन्द्र भंडारी ,हरेन्द्र नेगी, नरेश भट्ट, अजय आनंद नेगी, बीरेन्द्र बर्तवाल, सत्यपाल नेगी, सतीस भट्ट, राम रतन पंवार, रोहित डिमरी, प्रवीण सेमवाल, पंकज नेगी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments