Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowरुद्रप्रयाग : स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदायी संस्थायें दे निर्माण कार्यो की प्रगति...

रुद्रप्रयाग : स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदायी संस्थायें दे निर्माण कार्यो की प्रगति : जिलाधिकारी

रुद्रप्रयाग , निर्माणदायीं संस्थाओं की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि विकास कार्यों की समस्याओं को निस्तारित करने में व्यक्तिगत रूप से पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को लंबित मुद्दों को निस्तारित करने के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि विभाग निर्माण कार्यों में तेजी के लिए समय समय पर स्वयं विभागीय समीक्षा भी करें।

स्टैंडर्ड फॉरमेट पर निर्माणदाई संस्थाये निर्माण कार्यों की प्रगति दे।
निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को जनहित का विशेष ध्यान रखने व पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्माणदायी संस्थाओं की योजनावार मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निर्माणदायीं संस्थाओं की रिपोर्ट एक ही प्रारूप पर आए, इसके लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सभी विभागों को स्टैण्डर्ड फॉर्मेट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही संख्या अधिकारी को विभागों से प्राप्त रिपोर्ट को संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी भरत चन्द्र भट्ट, ई ई लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, जल निगम नवल किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments