रुद्रप्रयाग, देश में कोरोना की दूसरी लहर ने घातक परिणाम दिये है, अभी करोना महामारी का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में करोना महामारी के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश प्रसाद वशिष्ठ समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रहे हैं।
महामारी में लोग जहां अपने घरों में रह रहे हैं वहीं श्री वशिष्ठ जी अपने क्षेत्र में मास्क , फेस शील्ड , हेड कवर सेनिटाइजर व ऑक्सीमीटर का वितरण कर रहे हैं वे अब तक लगभग 5000 मास्क वितरित किये जा चुके हैं और अभी भी समाज सेवा का कार्य जारी है।
अपने गांव तथा गांव के आसपास के क्षत्रों सतेराखाल, थलासू, मैकोटी, नारी, खतेना स्युपुरी, आदि में जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, विशेष रूप से वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्ररित करने का कार्य भी डा. वशिष्ट के द्वारा किया जा रहा है।
Recent Comments