Saturday, January 4, 2025
HomeEntertainmentरुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14, राहुल वैद्य रहे दूसरे स्थान...

रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14, राहुल वैद्य रहे दूसरे स्थान पर

मुंबई- कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 14 को टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Wins Bigg Boss 14) ने जीत लिया है।

रुबीना दिलैक (Winner of Bigg Boss 14) ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को शिकस्त दे दी है, इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया और उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ दिया था।

आपको बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस विनर की राशि में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे, इस तरह वही 14 लाख रुपये उन्हें मिल गए हैं. जबकि विजेता रुबिका ने 36 लाख रुपये की ईनामी राशि जीती।

टॉप 5 में राखी से पहले अली गोनी एविक्टेड हो गए थे, जिसके बाद टॉप थ्री में रुबीना दिलैक, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य रह गए, फिर निक्की तम्बोली ((Nikki Tamboli)) भी घर से बाहर हो गई और रुबीना जीत गयी,राहुल दूसरे स्थान पर रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments