Thursday, May 15, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड इमेज इवेंट ट्रेड महोत्सव : मेले में लोक कलाकार हर रोज...

उत्तराखंड इमेज इवेंट ट्रेड महोत्सव : मेले में लोक कलाकार हर रोज दे रहे अपनी प्रस्तुति

देहरादून, इमेज इवेंट द्वारा आयोजित मेले का आज परेड ग्राउंड दूसरा दिन भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में एक बार फिर से भव्य आयोजन के साथ उत्तराखंड इमेज इवेंट ट्रेड महोत्सव 16 तारीख से शुरू हो चुका है12 दिनों तक चलने वाले इस मेले में पूरे देश भर की अलग-अलग पहचान रखने वाले स्टॉल लगे हुए हैं वही हर शाम लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।तो वहीं उत्तराखण्ड की विशेष पहचान रखने वाले तमाम घरेलू उत्पाद भी मौजूद है इसके साथ ही छोटे बच्चों और युवाओं के लिए झूले ,ड्रेगन, ट्रेन सहित कई गेम लगे हुए हैं
इसके साथ ही मेले का विशेष उत्तराखंड की दालें चकराता की राजमा और कश्मीर के अखरोट काजू किसमिस गढ़वाली खाने के स्टॉल हर प्रकार के पकवान और पहाड़ी रसोई प्यारी पहाड़न का स्टॉल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, इमेज इवेंट ट्रेड फेयर ने आगरे का पेठा कश्मीरी शॉल गर्म कपड़े राजस्थान का नमकीन अचार आदि के स्टाल लगे हुए हैं मेले का आकर्षक ऊठ की सवारी राजस्थानी कच्ची घोड़ी और अनेक प्रकार के प्रोग्राम हर रोज लोगों को खूब भा रहे हैं कल जो है कि उत्तराखंड की मशहूर सिंगर पूनम सती अन्य टीम के साथ अपनी प्रस्तुति देगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments