RTGS @ 24X7: बैंक ग्राहकों को बड़ी सुविधा देते हुए रिजर्व बैंक ने रविवार रात 12.30 बजे से फंड ट्रांसफर की आरटीजीएस सुविधा को 24X7 यानी चौबीस घंटे सातों दिन के लिए लागू करने का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर यह सूचना दी। आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानी ट्रांसफर करते ही पैसा दूसरे के खाते में पहुंच जाएगा। यह बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि अब उन्हें फंड ट्रांसफर के लिए बैंक जाने या बैंक खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। आरबीआई ने आरटीजीएस के लिए अक्टूबर में यह ऐलान किया था और अब यह सुविधा लागू होने जा रही है। आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट दो लाख रुपए है। वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।
समझिए आरटीजीएस और एनईएफटी का फर्क
बता दें, ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के लिए NEFT, RTGS और आईएमपीएस का इस्तेमाल किया जाता है। एनईएफटी यानी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (National Electronic Funds Transfer -NEFT)। आईएमपीएस यानी तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service)।
NEFT के माध्यम से फंड ट्रांसफर मुख्य रूप से छोटे बचत खाताधारक करते हैं। RTGS का उपयोग बड़े फंड ट्रांसफर के लिए कंपनियां या संस्थाएं इत्यादि करते हैं | NEFT के माध्यम से भुगतान एक समय के बाद होता है लेकिन RTGS के माध्यम से भुगतान तुरंत उसी समय हो जाता है। NEFT का उपयोग छोटी राशि को भेजने के लिए किया जाता है जबकि RTGS के माध्यम से कम से कम 2 लाख रुपये का ट्रांसफर करना जरूरी होता है जबकि NEFT के मामले में ऐसी कोई न्यूनतम या अधिकत्तम की सीमा नहीं है।
RTGS (Real-Time Gross Settlement) facility becomes operational 24X7 from 12:30 am tonight: RBI Governor Shaktikanta Das
(file pic) pic.twitter.com/pJaxgmh978
— ANI (@ANI) December 13, 2020
(साभार – नईदुनिया)
Recent Comments