देहरादून, रोशनी जन सेवा संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल ने नालापानी पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी पहुंच कर फूलों का बुके भेंट कर सम्मानित किया, इस दौरान संस्था ने क्षेत्र में फैल रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पर चर्चा की | रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि संस्था ने पहले भी कई बार नशे के विरोध में जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक करने का काम किया |
महासचिव संजय कुमार ने बताया कि संस्था ने कोविड19 में भी जरूरत मन्द लोगों को सेवा देने का काम किया, महासचिव निम्मी सिंह ने कहा कि संस्था ने 6 सालों में कई बार गरीब परिवार के बच्चों को लेखन सामग्री वितरण करने का कार्य किया | प्रदेश सचिव कृष्णा चौहान ने कहा कि डी एल रोड़ क्षेत्र में कॉफी समय से शराब की बिक्री व कई तरह के नशे स्मेक केप्सूल आदि को क्षेत्र में बेचे जाते हैं जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है और कुछ ही दिनों में वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं | सहसचिव संगीता सैनी ने कहा जो लोग नशे के कारोबार में लिप्त हैं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए | देहरादून में खाई बाड़ी का कारोबार बहुत ज्यादा समय से चल रहा है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए |
चौकी इंचार्ज कमलेश प्रसाद गौड़ जी ने संस्था के लोगों को आश्वासन दिया है कि मैं आपको विश्वास देता हूँ कि हम इस पर जल्दी से जल्द कार्यवाही शुरू करने काम करेंगे, इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल, महासचिव संजय कुमार, निम्मी सिंह, सचिव कृष्णा चौहान, सहसचिव संगीता सैनी, वार्ड अध्यक्ष पूजा चौहान आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments