देहरादून, उत्तराखंड़ बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनूसूचित जाति जीविका योजना (पीएम अजय) के अन्तर्गत रोशनी जन सेवा संस्था ने डी एल रोड अम्बेडकर धर्मशाला में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रोशनी जन सेवा संस्था संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल केंद्र प्रभारी/ ट्रेनर मास्टर गुरजीत कोर ने बताया कि यह प्रशिक्षण गुरुवार 1 मई से चार माह तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को हेयर स्टाइल, ब्राइडल मेकअप, , थ्रेडिंग, कटिंग, फेशियल आदि विधाओं में निपुण बनाया जाएगा।
संस्था के द्वारा प्रतिभागियों प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। निगम के सहायक प्रबन्धक अब्दुल वाहब ने बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल विकास कर उन्हें रोजगार अथवा स्वयं का रोजगार करने में सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है।
प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करने वाली प्रतिभागियों को स्व रोजगार करने हेतु निगम की और से अधिकतम 50000 रूपए का अनुदान दिया जाएगा ।सहायक प्रबंधक के द्वारा संस्था को गुणवत्ता युक्त एवं मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. अरविन्द चौहदरी, अशोक कुमार, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता शर्मा, संस्था की कोषाध्यक्ष रीना जायसवाल, पूजा देवी, योगीता, अर्चना देवी, तन्नू, आयुषी जायसवाल, सृष्टि, गुरप्रीत, दिशिका घाघट, श्रुति, आदि भी उपस्थित थे।
Recent Comments