उधमसिंहनगर, जनपद में सड़क दुर्घटना में शनिवार की सुबह एक रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने से जहां बस चालक की मौत हो गयी वहीं 11 सवारी घायल हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस हल्द्वानी की ओर आ रही थी जिसमें 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच चालक को झपकी आने के दौरान बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए और घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस चालक रमनदीप की मौत हो गई है।बता दें कि राज्य में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जबकि शासन—प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं के बाद इन हादसों की जांच कराने की बात कहकर कन्नी काट रहा है। बीते कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा से हल्द्वानी आते हुए एक और रोडवेज बस दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद शासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए रोडवेज निगम के एक अधिकारी को संस्पेड किया जा चुका है।
Recent Comments