Saturday, January 25, 2025
HomeStatesUttarakhandवायरल हुआ वीडियो : बीच रोड में जा भिड़े युवतियों के दो...

वायरल हुआ वीडियो : बीच रोड में जा भिड़े युवतियों के दो गुट, एक दूसरे की डंडों से की पिटाई

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हीरानगर चौकी इलाके में एक ऐसी घटना सामने आयी जिसने सभ्य समाज को सोचने पर मंजूर कर दिया, हीरानगर चौकी जैसे शिक्षित क्षेत्र में हुई यह घटना हरकोई हतप्रद है, रविवार दोपहर लड़कियों के दो गुट टहलने के लिए हीरानगर स्थित पुलिस योगा पार्क पहुंचे थे। यहां लड़कियों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया ।

इसी बीच चर्चा है कि कुछ लोगों ने लड़कियों को डंडे थमा दिए, जिसके बाद दोनों ओर से डंडे चले। गनीमत रही कि इस मारपीट कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद मामला खुद-ब-खुद शांत हो गया। इधर, शाम ढलते लड़के के दो गुट भी भिड़ गये
बता दें कि पूर्व में भी इन क्षेत्रों में में कुछ युवकों और दुकानदारों के बीच भी मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। ऐसे में एक बार फिर से बीच सड़क पर लड़कियों के दो गुटों में बीच सड़क पर एक दूसरे के ऊपर हमला सुर्खियों में है ।मामले में एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
लड़कियों के दो गुटों का वीडियो बीच सड़क में मारपीट का सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है तो वही लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।Fight Between Two Groups Of Girls In Haldwani. हल्द्वानी में दिन-दहाड़े  लड़कियों की बीच फाइटिंग, बीच सड़क पर मचा गदर..देखिए वीडियो. Haldwani Girls  Fighting Video. हल्द्वानी ...

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments