Friday, January 24, 2025
HomeTechnologyसड़क हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की हुई...

सड़क हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तीन घायल

देहरादून, जनपद के जौनसार बावर क्षेत्र में देर रात तकरीबन 9:30 बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, बताया जा रहा है की कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है।
मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश से 6 लोग निजी वाहन में अपने परिचित से मिलने छिदरवाला आए हुए थे जिसके बाद वे घूमने के लिए चकराता गए घूमने के बाद वो विकास नगर जा रहे थे की लगभग 9:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ओर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल कर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया और मृतकों को कब्जे में ले लिया गया।
थाना प्रभारी चकराता शिशुपाल सिंह राणा द्वारा बताया गया कि हादसा देर शाम को हुआ। कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घायलों के नाम :

कृष्णपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह 21) निवासी ग्राम राठ जिला पीलीभीत, उत्तरप्रदेश, सौरभ पुत्र रामवीर सिंह (20) निवासी ग्राम वाला जिला बरेली, उत्तर प्रदेश और सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल (46) निवासी तुंगना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश इस हादसे में घायल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments