Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowमनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति ने आयोजित...

मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति ने आयोजित किया बैशाखी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग’

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी दो संस्थाओं ने प्रेस क्लब में बैशाखी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नवग्रह मंदिर महाकाली सेवा समिति द्वारा बैसाखी के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल ने सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के विभिन्न त्यौहार हम सबको जोड़ने का काम करते है। आज आवश्यकता है कि हम सब समाज में एक दूसरे के साथ मिलकर संस्कृति को संजोने का काम करे। उन्होंने कहा की आज सरकार संस्कृति को संजोने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से निवेदन भी किया कि आज समय है कि हम सब माता पिताओं को अपने बच्चों की मॉनिटरिंग रखने की आवश्यकता है, क्योंकि हम लोग मोबाइल की इस दुनिया मे इतने व्यस्त हो चुके है कि हम अपने परिवार को ही भूल गए है। हमारा परिवार हमारे बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं यह हमें पता ही नहीं, युवा देश की नींव होते है हमें आज अपने बच्चों अपने प्रदेश के युवाओं को सही मार्ग पर लाने की जरूरत है तथा उन्हें सही गलत की जानकारी देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर गबरू शौकीन ग्रुप द्वारा हरप्रीत सिंह के संचालन में बैशाखी के गीतों के साथ रंगारंग नृत्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम में बाल आयोग की सचिव रमेन्द्री मन्द्रवाल ने पांच बुजुर्गो को कान की मशीन भी प्रदान की, इसके साथ ही शार्प मैमोरियल स्कूल के 10 बच्चों भी सम्मानित किया गया |
संस्था ने समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रतिभा थपलियाल, रेखा नेगी, उप्रेती सिस्टर्स, माधुरी दानू, अरूण कुमार यादव, प्रतिभा जोशी एवं विजय रावत आदि को सम्मान प्रदान किया गया | कार्यक्रम में जिला जज हर्ष यादव, पत्रकार सेवासिंह मठारू, मन मोहन लखेड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, संगीता चौहान भी मौजूद रहे | मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमन प्रीत कौर, सचिव कुंवर दीप सिंह आचार्य सुशांत राज, अरूण ठाकुर, विनोद रावत, सरस्वती सिंह, मनीषा बहल, आरती जायसवाल एवं प्रेरणा रावत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्थक भूमिका निभाई |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments