Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandबढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई भाजपा की देन : जोशी

बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई भाजपा की देन : जोशी

देहरादून। कैंट विधानसभा के अंतर्गत आज सब्जी मंडी चौक निरंजनपुर में बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छूती महंगाई के विरोध में भाजपा की सरकार का पुतला फूंका, कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तभी से बेरोजगारी बढ़ गई है चुनावी घोषणा पत्र में जो इन्होंने वादे किए थे रोजगार देने के वह आज तक इन्होंने पूरे नहीं करें जिसका खामियाजा राज्य के बेरोजगार उठा रहे हैं, रोजगार के नाम पर उन्होंने राज्य के बेरोजगारों को छला व धोखा दिया है आए दिन यह लोग झूठे आंकड़े पेश करते हैं और प्रदेश की जनता को गुमराह करते रहते हैं जबकि सच्चाई कुछ और है वह जनता के सामने यह लोग आने नहीं देना चाहते l

दूसरा महंगाई इनके राज में चरम पर पहुंच गई हैं तेल, गैस ,पेट्रोल, डीजल ,खाद्य पदार्थों की कीमतें सब आसमान छू रही हैं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में यह कीमती बिल्कुल निम्न स्तर पर थी परंतु जब से यह लोग सत्ता में बैठे हैं इन्होंने उनकी कीमतों को कहां से कहां पहुंचा दिया है जो सिलेंडर 300 से ₹400 का मिलता था आज उसकी कीमत 1000 पर पहुंचने वाली है गरीब का दो वक्त का खाना खाना भी इन लोगों ने मुश्किल कर दिया है हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और प्रधानमंत्री को मन की बात करने से ही फुर्सत नहीं मिलती ,कभी देश की जनता से भी मन की बात किया करें प्रधानमंत्री l श्री जोशी ने देश की जनता से आव्हान किया इस बार वह भाजपा के झूठे फरेबी और मक्कार ,चेहरे को अच्छे से देख ले और इनको सत्ता विहीन करके सबक सिखाएं l

पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी घोषणाओं में वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे परंतु उनकी सारी बातें झूठी साबित हुई और देश में 2 लाख लोगों को भी प्रत्येक वर्ष रोजगार नहीं मिला ,केवल और केवल यह भाजपा सरकार जुमलो की बनकर रह गई है बेरोजगारी पर किस प्रकार से इन्होंने देश के युवाओं को ठगा और झूठे भाषण देकर गुमराह किया और सत्ता हासिल करी यह पूरे देश की जनता और बेरोजगार युवाओं ने देख लिया है बल्कि रोजगार मांगने पर बेरोजगारों की लाठी-डंडों से पिटाई करी उनको जेल भेजा और उनका उत्पीड़न किया है इस सरकार ने l
प्रदेश व देश का बेरोजगार आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है और उस दिन को कोस रहा है की वह कौनसी मनहूस घड़ी थी जिस दिन उसने भाजपा को वोट दिया था बेरोजगारों की और हाय खाली जाने वाली नहीं है यही इन सरकारों के पतन का मुख्य कारण बनेंगे और भाजपा को सत्ता विहीन करके ही दम लेंगे l यह देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो बेरोजगारों को कहते हैं कि पकौड़ा तल के अपना रोजगार चलाओ मोदी जी अगर यह जुमला है तो ठीक है अन्यथा इस प्रकार का बेरोजगारों के संग मजाक ठीक नहीं है इनकी आह इस भाजपा की सरकार को ले डूबेगी l

पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता ट्विंकल अरोड़ा पीयूष गॉड मोहित ग्रोवर श्रीमती पायल श्रीमती मंजू त्रिपाठी होरीलाल विक्की नायक जावेद फिरोज नेमचंद दिनेश कुमार शर्मा अखिल पवार रईस अहमद तबरेज मलिक शोएब खान राम अवतार सिंह पट्टू फैज अरशद आकिब बाबू खान वसीम अहमद आवेश खान फैजल दानिश उमर वसीम फरमान गोलू समर तौसीफ मलिक रविंद्र जैन लोकेश्वर देव रामशरण राजेंद्र मौर्य धर्मेंद्र अनुराग सोहेल दीपा चौहान शिवानी सीखना अकबर श्रीमती नीलम मोंटी नवीन गेरा सोनू ओबरॉय अनुराग जकोतरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments