Tuesday, November 19, 2024
HomeStatesUttarakhandबढ़ती महंगाई ने तोड़ी गरीब की कमर : पालीवाल

बढ़ती महंगाई ने तोड़ी गरीब की कमर : पालीवाल

हरिद्वार 4 अप्रैल (कुलभूषण) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटीएहरिद्वार ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल. डीजल व गैस पर बढ़ाई जा रही कीमतों के कारण देश में बेलगाम बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौक से पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद केंद्र सरकार जो कि धन बल के द्वारा चुनाव जीतने पर बेलगाम हो गई है।चुनाव के नतीजों के अगले दिन से ही गैस पर ₹50 तथा पेट्रोल डीजल पर अब तक ₹10 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है जो अब भी लगातार जारी है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने महंगाई बढ़ाकर आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है भाजपा के प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मंत्री विधायक गण सब गूंगे बहरे हो गए हैं। किसी गरीब की कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रतिदिन मूल्य बढ़ाने का कार्य करके गरीब की कमर तोड़ने का कार्य इस केंद्र सरकार ने किया है।पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश महामंत्री महेश प्रताप राणा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था परंतु धनबल से यह लोग सत्ता पर काबिज हो गए हैं। हरिद्वार जनपद में 5 सीटों ने साबित कर दिया है कि भाजपा का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है।ब्लॉक अध्यक्ष गण यशवंत सैनीएशैलेन्द्र एडवोकेटएशुभम अग्रवाल कैलाश प्रधान चौ गुलवीर सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद बहुतों की नौकरी चली गई अनेक बेघर हो गए जिन्हें आज तक सहारा नहीं मिला ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए थी परंतु केंद्र की गूंगी बहरी सरकार ने दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाकर उनका जीना दूभर कर दिया है। कार्यक्रम में डॉ दिनेश पुंडीरएबादल गोस्वामी राजेंद्र श्रीवास्तव शुभम जोशी सुनील कुमार सिंह जितेंद्र सिंहएमनोज जाटवएराजेंद्र बालियानएअशोक उपाध्यायएबीके सिन्हाएलक्ष्मण सिंह ब्रजमोहन बड़थ्वाल अरविंद चंचल रजत कुमारएसोनू कुमारएरणवीर शर्मा आदि ने पैदल मार्च प्रदर्शन में भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments