Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowऋषिकेश की आस्था गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिल, पीएमओ से आया...

ऋषिकेश की आस्था गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिल, पीएमओ से आया बुलावा

ऋषिकेश, गणतंत्र दिवस की इस वर्ष की परेड में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा और सीबीएसई 10वीं की टॉपर रही आस्था कंडवाल को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था कंडवाल को गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।

गौरतलब हो कि विगत वर्ष आस्था कंडवाल ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई। जिसके चलते छात्रा आस्‍था कंडवाल को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री के साथ उनके बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस परेड देखने का शुभ अवसर प्राप्त होगा।

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने छात्रा आस्‍था को इस निमंत्रण की जानकारी देते हुए बधाई दी। इस निमंत्रण से छात्रा आस्था कंडवाल काफी उत्साहित हैं। वहीं, विद्यालय के लिए भी यह अवसर गौरवान्वित करने वाला है। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी और प्रधानाचार्य ने छात्रा आस्‍था को निमंत्रण के लिए बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments