Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowकेन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिली ऋषिकेश महापौर, विभिन्न योजनाओं...

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिली ऋषिकेश महापौर, विभिन्न योजनाओं के लिए 21 करोड़ की धनराशि हुई निर्गत

-जगमगायेगा आस्थापथ व बाईपास मार्ग,कूड़ा उठान के लिए मिलेंगे बीस नये वाहन

-मेयर ने तीर्थ नगरी की जनता की तरफ से केन्द्रीय मंत्री का जताया आभार

ऋषिकेश, केन्द्र सरकार के शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश में 21 करोड़ रूपये की धनराशि से विकास की विभिन्न योजनाएं धरातल में उतरेगी, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने नई दिल्ली में पेट्रोलियम, आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के चतुर्दिक विकास को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। देवभूमि के अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए केन्द्रीय शहरी एवं प्रेटोलियम मंत्री ने 21 करोड़ की धनराशि से विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की बात कही। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून रोड़ स्थित इन्द्रमणि बडोनी चौक से बाईपास मार्ग स्थित जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हो चुका है उसका कायाकल्प केन्द्रीय प्रेटोलियम मंत्रालय करेगा । जिसके तहत गुमानीवाला स्थित अगापे स्कूल तक जगमग लाईटें लगाई जायेंगी। इससे योजना का लाभ योग नगरी स्टेशन के जरिए लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियो को भी मिलेगा। महापौर के मुताबिक केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ऋषिकेश नगर निगम को कूड़ा उठान के लिए बीस नये वाहन भी देगा जिसका लाभ निगम के तमाम चालीस वार्डो की जनता को मिलेगा। महापौर के अनुसार तीर्थ नगरी के शहर के विकास के दौरान केन्द्रीय मंत्री से हुई शहर के ड्डैनेज सिस्टम में सुधार के लिए भी अत्याधुनिक तकनीक की मशीनों सहित अंडर ग्राऊण्ड कूड़ा घर भी बनाये जायेगें। यहीं नही आस्थापथ में मुंबई की तर्ज पर बेहद आकर्षक लाईंटे लगाने में भी केन्द्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्रालय नगर निगम को सहयोग करेगा। महापौर ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री द्वारा उन्हें मुलाकात के दौरान
पूर्ण आश्वस्त किया गया कि आपके द्वारा ऋषिकेश के विकास को लेकर आपके जो भी सुझाव आयेंगे उसमें हर संभव सहयोग किया जायेगा। मुलाकात के दौरान विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं के लिए 21 करोड़ रूपये की सौगात दिए जाने पर महापौर ने देवभूमि की जनता की ओर से केन्द्रीय शहरी एवं पेट्रोलियम मंत्री का आभार जताया।महापौर ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से शहर में कई अभूतपूर्व विकास कार्य सरपट रफ्तार के साथ धरातल पर उतरेंगे।

 

जिला सूचना अधिकारी बिष्ट का पिथौरागढ़ स्थानांतरण होने पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

बागेश्वर, जिला सूचना अधिकारी गोविन्द बिष्ट का पिथौरागढ़ में स्थानांतरण होने पर मंगलवार को कार्यालय सहयोगियों के साथ पत्रकारों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। जिला सूचना कार्यालय में एक सादे समारोह में वक्ताओं ने बिष्ट के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकारों से सामंजस्य बनाकर शासन प्रशासन से जुड़ी सभी खबरों उन तक पहुंचाकर जिस कर्तव्यनिष्ठा से उन्होंने कार्य किया वह अनुकरणीय है। प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि शासन व पत्रकारों के बीच आपसी सहयोग बनाते हुए श्री बिष्ट की कार्यशैली पर भविष्य में भी कार्य चलता रहे। समारोह में गोविंद बिष्ट ने कहा कि बागेश्वर उनके सेवाकाल में प्रमुख जनपद रहा है। यहां के अधिकारियों, पत्रकारों व विभागीय कर्मचारियों जो उन्हें काम के दौरान जो सहयोग दिया है वह उनके लिए एक अविस्मरणीय यादगार के तौर पर हमेशा याद रहेगा। सूचना विभाग के दीप चंद्र भटट, रोबिन सिंह व सुनील कुमार ने श्री बिष्ट के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने श्री बिष्ट के साथ काम करने के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है।
इस दौरान पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, उपाध्यक्ष महिप पांडेय, हिमांशु गढ़िया, शंकर पांडेय, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु जोशी, राजकुमार परिहार, विशन लुम्याल, गिरीश चंद्र, नवीन कुमार आदि ने निवर्तमान जिला सूचना अधिकारी को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर पिथौरागढ़ के लिए भावपूर्ण विदाई दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments