ऋषिकेश, आइडीपीएल से सटे कृष्णा नगर कालोनी क्षेत्र को नगर निगम के प्रस्ताव और तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद नगर निगम में शामिल नहीं किया जा सका है। अब यहां के नागरिक अपनी मांग के समर्थन में एक अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
कृष्णा नगर कालोनी में बुधवार को हुई बैठक में क्षेत्रवासियों ने कृष्णा नगर क्षेत्र को अब तक नगर निगम ऋषिकेश में शामिल न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। बैठक वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश बोर्ड की बैठक में इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। जिसके बाद नगर निगम के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंंह रावत ने कृष्णा नगर कालोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने की सार्वजनिक घोषणा भी की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्षेत्र के नागरिक आज भी निकाय अथवा ग्राम सभा में शामिल न किए जाने के कारण बुनियादी सुविधाओं से वंचित है |
जन कल्याण समिति के संरक्षक डा. बीएन तिवारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र को नगर में मिलाने के लिए यहां की जनता की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। बैठक में पूर्व की घोषणा के बाद भी कार्रवाई न किए जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। परंतु अभी तक सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को लेकर एक अगस्त से धरना शुरू किया जाएगा। बैठक में रामवृक्ष तिवारी, अशोक बेलवाल, सन्नीवर्मा, लक्ष्मीदेवी, सीता देवी, तेज कुमार, रामकेवल, त्रिलोकी नाथ तिवारी, प्रेम बहादुर, जीत बहादुर आदि शामिल थे।
Recent Comments