Thursday, January 23, 2025
HomeSportsसोने-चांदी की कीमतों में तेजी

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

नईदिल्ली,। सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज तेजी लौट आई। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 59,000 रुपये और चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 145 रुपये की तेजी के साथ 71,915 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 270 रुपये की तेजी के साथ 72,040 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 72,094 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,915 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 148 रुपये की तेजी के साथ 59,146 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 133 रुपये की तेजी के साथ 59,131 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 59,154 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,103 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी गई। कॉमेक्स पर सोना 1943.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1942.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.30 डॉलर की तेजी के साथ 1949.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 23.26 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.24 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 23.37 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments