Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowखास खबर : पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी सहित 224 पदों पर...

खास खबर : पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी सहित 224 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 अगस्त है अंतिम तिथि

देहरादून, बेरोजगारों के लिये अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड़ लोक सेवा आयोग ने 224 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इसके तहत कुल 31 अलग-अलग विभागीय पदों पर जिसमें पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक निबंधक, प्रचार अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग इत्यादि के पदों पर भर्ती होगी, इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 30 अगस्त तक​ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी गई है।

अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है ज्यादातर पदों के लिए स्नातक उपाधि की मांग की गई है, इसलिए ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएट किया है, वे जरूर विज्ञप्ति को देखें। कई पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक जैसे पदों के लिए शारीरिक मापदंड भी निर्धारित है। उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर जाकर नवीनतम नोटिस को पढ़ सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments