देहरादून, एकबार फिर जनता को रसोई गैस के लिये अपनी जेब ढ़ीलीकरनी पड़ेगी, देश के अलग-अलग राज्यों सहित उत्तराखंड में एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। पिछले एक माह में यह तीसरी बार है जब गैस की कीमत बढ़ाई गई है। वहीं पिछले महीने की तरह इस महीने की शुरुआत भी बड़े झटके के साथ हुई है। आज गैर सब्सिडी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है, इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी देहरादून में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 904 रुपये हो गया है।
इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 879 रूपये थी। बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ा था, इससे पहले एक अगस्त को भी रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गई थी। इस बार घरेलू गैस के साथ कॉमर्शियल गैस के दाम बढ़े हैं। कॉमर्शियल गैस (19 kg) के दाम करीब 75 रूपये बढ़कर 1739 रूपये हो गया है।
देशभर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 922.50 रुपये, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब इसी सिलेंडर को लेने के लिए 891 रुपये तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 889 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
Recent Comments