‘विस्थापितों ने सर्वे टीम का किया स्वागत, विधायक और सरकार के जिंदाबाद के नारे लगाए’
ॠषिकेश (डोबरा), टिहरी बांध प्रभावित विस्थापितों को भूमि धरी अधिकार मिलना शुरू हो गया है। शनिवार को 7 राजस्व ग्राम में से डोबरा गांव के विस्थापितों को भूमि धरी अधिकार प्रमाण पत्र बांटे गए। डोबरा के विस्थापितों ने सर्वे टीम का किया स्वागत किया। विधायक और सरकार के जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर टिहरी बांध विस्थापितों के नेता विजय बिष्ट, दिनेश डोभाल, प्रताप राणा, जगदंबा सेमवाल, स्त्ये सिंह राणा, हरी सिंह भंडारी , बलबीर सिंह रावत , ओम रतूड़ी सहित कई विस्थापित उपस्थित रहे।
विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़ रहे व्यापारी नेता दिनेश डोभाल ने कहा कि 22 साल बाद पुनर्वास अभिलेखों के आधार पर भूमिधारी अधिकार मिलने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीते दिन ही राजस्व सचिव के साथ विजय बिष्ट और उनकी मुलाकात हुई। आज शुभ दिन डोबरा के ग्रामीणों को यह सुविधा मिली। अब वे किसान सम्मान निधि के भी हकदार हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि पुनर्वास विभाग यहीं गांव में कैंप कार्यालय बनाएं।
विस्थापित नेता बलबीर सिंह नेगी , नरेन्द्र सिंह राणा, सते सिंह राणा ,सर्वे टीम के किशन सिंह नेगी, सुशील बिजलवान, हसीन अहमद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Recent Comments