Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandसुमनपुरी में रिटायर्ड और वृद्ध व्यक्ति चोरों के टारगेट पर, सीसीटीवी फुटेज...

सुमनपुरी में रिटायर्ड और वृद्ध व्यक्ति चोरों के टारगेट पर, सीसीटीवी फुटेज में सिलेंडर ले जाते हुए दिखे चोर

देहरादून, बीते रात सुमनपुरी अधोइवाला में एक रिटायर्ड इंजीनियर के घर में चोरों ने दो बार चोरी करने का प्रयास किया। बात लगभग रात 8:30 ( रविवार) की है जब चोर ने अपना छोटा एलपीजी सिलेंडर और छाता गेट के बाहर छोड़कर मकान के अंदर चुपचाप घुस गया, उसी वक्त मकान में रह रहे किराएदार ने गेट के पास पहुंचकर देखा तो अचानक चोर डर गया और किराएदार को धक्का देकर भागने में सफल रहा। यह बात पूरे मोहल्ले में सनसनी की तरफ फैल गई और उक्त पड़ोसियों ने भी अपने-अपने घर के बाहर निकल कर अपने सामान और गाड़ियों की निगरानी करना शुरू कर दिया। यह मामला शांत होता ही की रात 11:45 पर चोरों ने पुनः एक बार मकान के अंदर घुसने में सफल हुआ और एक सिलेंडर उठाकर गेट के बाहर फेंक दिया। सिलेंडर फेंकने की आवाज इतनी तेज थी कि मकान मालिक को शक हुआ और उन्होंने चोरों को अपने गेट के ऊपर से कूदते हुए देखा। जब तक मकान मालिक अपना दरवाजा खोलते तब तक चोर पुनः सिलेंडर उठाकर भागने लगा उसी वक्त मकान मालिक ने जोर-जोर से हल्ला किया तब उनके किराएदार नीचे आए और उस चोर के पीछे दौड़ना शुरू किया चोर ने अपने पीछे लोगों को भागता देख सिलेंडर फेंक कर गलियों के रास्ते गायब हो गया। रात 12:00 बजे मोहल्ले में शोर-शराबा होने लगा और चोर चोर की गूंज चारों तरफ फैल गई। मोहल्ले के कई लोग एक साथ इकट्ठा होकर आसपास गश्त करने लगे! रिटायर्ड वृद्ध इंजीनियर धर्मवीर सिंह ने रायपुर थाने में रात 12:00 बजे कॉल कर इसकी सूचना दी, तभी थोड़ी देर बाद थाने से कुछ पुलिसकर्मी सुमनपुरी में रिटायर्ड वृद्ध इंजीनियर के घर पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया।

चोरों के आतंक से पीड़ित धर्मवीर सिंह कहते हैं कि यह हमारे मोहल्ले के लिए बहुत ही खतरनाक बात हो चुकी है! चोर एक बार में सफल नहीं होते हैं तो बार-बार उसी मकान में चोरी करने का प्रयास करते हैं और अब इस मुहल्ले में सामान के चोरी के साथ-साथ जान का भी खतरा बन चुका है। हमारे आसपास के घरों में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे रहते हैं इन चोरों की वजह से उन सभी के ऊपर खतरा मंडराने लगा है, वहीं पर महिलाएं और वृद्ध व्यक्तियों को भी यह चोर टारगेट कर रहे है ! मैं देहरादून पुलिस से निवेदन करता हूं कि वह हमारे क्षेत्र अधोइवाला सुमनपुरी में पुलिस की गश्ती बढ़ाएं एवं रात और शाम की सुरक्षा को सुनिश्चित करें ताकि मोहल्ले के लोग शांतिपूर्वक रह सके और वृद्ध व्यक्ति निश्चिंत होकर सुबह शाम रास्तों पर टहल सके।

बताते चलें कि सुमनपूरी अधोइवाला में इस तरह की घटना अब आम हो चुकी है, कुछ ही दिन पहले मंदिर परिसर में भी चोरों ने घुसकर चोरी करने का प्रयास किया उसके पश्चात भी आसपास के कई घरों में चोरों ने कई बार छोटे-मोटे सामानों की चोरी की और महिलाओं को परेशान किया।

 

जायदाद का इकलौता वारिश बनना चाहता था आरोपी, पिछले साल मां की भी कर दी थी हत्या

उधमसिंह नगर (किच्छा), जनपद के किच्छा में पपेंदर सिंह की हत्या के मामले में आरोपी बड़े भाई गुरदेव सिंह से पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस के अनुसार गुरदेव सिंह के शातिर दिमाग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने भाई पपेंदर सिंह की शादी भी नहीं होने दी। क्योंकि शादी के बाद उसके बच्चे होने पर बच्चे जमीन जायदाद के वारिस बन जाते। जबकि गुरदेव सिंह सारी जमीन का इकलौता वारिस बनना चाहता था।
पपेंदर सिंह और गुरदेव सिंह के अलावा उनकी पांच बहनें हैं तथा गांव में उनकी काफी जमीन जायदाद थी। जिसमें अधिकांश जमीन बिक चुकी है। पपेंदर सिंह उर्फ लाडी शराब पीने का आदी था तथा आरोपी गुरदेव सिंह ने अपने भाई से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। पपेंदर जमीन में हिस्से की मांग करते हुए गुरदेव को लगातार परेशान करता था।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके माता-पिता भी भाई पपेंदर का साथ देते थे। जिसके चलते पिछले वर्ष आरोपी गुरदेव सिंह ने अपनी मां स्वर्ण कौर की भी हत्या कर दी थी। लेकिन मामला पारिवारिक होने के चलते परिजनों ने पूरे मामले को दबा दिया। पुलिस के अनुसार सारी जमीन पिता मनजीत सिंह के नाम पर दर्ज है और वह जमीन का बंटवारा नहीं करना चाहते थे।

जबकि इसी विवाद के चलते कई बार पंचायत हुई। लेकिन, जमीन के बंटवारे के लिए पिता मनजीत सिंह तैयार नहीं हुए। जमीन जायदाद का इकलौता वारिस बनने की अपनी चाहत को पूरा करने के लिए आरोपी गुरदेव सिंह ने सगे भाई पपेंदर की हत्या कर दी और पिता मनजीत को भी जान से मार कर सारी जमीन जायदाद हड़पने की योजना बनाई थी। लेकिन, उसकी चाहत में उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया | हत्या की घटना का खुलासा करने में पुलिस टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। करीब 95 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद लाल रंग के संदिग्ध ट्रक पर सामने की तरफ बॉडी पर बीटीसी लिखा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी। तमाम सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम सिडकुल सितारगंज पहुंच गई और ट्रक की तलाश में पुलिस टीम जब बरेली जिले के नवाबगंज पहुंची तो सनसनीखेज हत्या की घटना का पर्दाफाश हो गया।

एसएसपी ने की 2000 इनाम की घोषणा :
थाना अंतर्गत फ्लाईओवर पर मिले युवक के शव की शिनाख्त एवं हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने उत्साह वर्धन करते हुए पुलिस टीम को 2000 रुपए का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुलभट्टा पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

पुलिस टीम ::
पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई पवन जोशी, एसआई दीपा अधिकारी, एएसआई सुरेश पसबोला, एएसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल फिरोज एवं धर्मवीर सिंह, पुलिसकर्मी ललित चौधरी, चारु पंत, इंद्र प्रकाश, गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक बोरा, एसओजी टीम के पुलिसकर्मी पंकज बिनवाल एवं भूपेंद्र आर्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments