Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य सरकार के भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने जारी किया 'शियुं छ...

राज्य सरकार के भ्रष्टाचार पर कांग्रेस ने जारी किया ‘शियुं छ धामी’ वीडियो गीत

देहरादून, कांग्रेस भवन देहरादून में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी , पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष,पूर्व पार्षद ऋषिकेश व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रवि कुमार जैन द्वारा लिखित एवम गाया हुआ एक गीत उत्तराखंड राज्य की वर्तमान सरकार की समस्त काले कारनामों और घोटालों को दर्शाता एक वीडियो गीत ‘शियुं छ धामी’ का विमोचन किया।

‘शियुं छ धामी’ एल्बम को राज्य की अग्रणी आन्दोलनकारी स्व0 श्रीमती सुशीला बलूनी को समर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी ने कहा कि, श्री रवि जैन ने इस गीत के माध्यम से पूरे प्रदेश की पीड़ा को सुंदर ढंग से उजागर करते हुए भाजपा की राज्य सरकार के काले कारनामों को एक गाने में पिरोने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की धामी सरकार ने जिस प्रकार राज्य के अन्दोलनकारियों, नौजवानों और युवाओं को छला है जनता इसका बदला भाजपा से जरूर लेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, पटवारी भर्ती घोटाला, पेपर लीक कांड, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, विधानसभा भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्या कांड, 6 पार्षदों द्वारा जनता पर जानलेवा हमला, केबिनेट मंत्री द्वारा आम आदमी की पिटाई आदि सैकड़ों उदाहरणों के साथ उत्तराखंड में जंगलराज फैल गया है। सभी घोटालों एवं काण्डों तथा काले कारनामों में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि आन्दोलनकारियों को समर्पित यह गाना उत्तराखंड की आवाज बनेगा।
कांग्रेस नेता रवि कुमार जैन ने बताया कि, देवभूमि उत्तराखंड विश्व में प्रसिद्ध है तथा राज्य निर्माण के आन्दोलनकारियों की धरोहर है, परन्तु धामी सरकार में जिस प्रकार उतराखंड में अराजकता की स्थिति है और भाजपा सरकार पूर्णतया भ्रष्टाचार में लिप्त है, इस वजह से ऐसे कारनामों से प्रदेश का नाम विश्व में खराब हो रहा है। राज्य आंदोलनकारी होने के नाते मेरा हृदय बड़ा द्रवित था, ऐसे राज्य कें लिए हमने लड़ाई नहीं लड़ी थी । शहीदों की आत्मा आज रोती होगी। बस, अंतर्मन की पीड़ा को इस गाने के माध्यम से रख पाऊं ऐसा प्रयास किया है। इस गाने के लिए कांग्रेस संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया जी और राष्ट्रीय संयोजक श्री गौतम नौटियाल से विशेष सहयोग मिला।
विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, राष्ट्रीय सचिव संचार विभाग वैभव वालिया, मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments